टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इसी साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ही 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी के होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते है टी 20 वर्ल्ड कप में कप्तान
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान हो सकते है। सूर्या ने अभी तक जितनी भी कप्तानी की है, उसमें टीम इंडिया को जीत ही मिली है। इसलिए टी 20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते है। हालांकि इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं है क्योंकि गिल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया में होंगे। इसलिए गिल को टीम में मौका नहीं दिया गया है।
हालांकि गिल की टीम में वापसी हो जाएगी क्योंकि वो व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम के उप कप्तान है। टीम में शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो सकती है। शिवम दुबे पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे है, इसलिए वो टीम में शामिल नहीं है। जबकि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। बुमराह भारतीय टीम का अहम हिस्सा है।
खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप की चैंपियन है और उनका लक्ष्य अपने खिताब को बचाना होगा। यह टी 20 वर्ल्ड कप भी भारत में होगा और टीम।इंडिया अपने घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी। हालांकि आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि होस्ट टीम कभी वर्ल्ड कप जीती हो लेकिन टीम इंडिया ये इतिहास रचना चाहेगी।
2026 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम–
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज