Along with the victory of Champions Trophy, the captain of Team India has been announced till 2027 World Cup, this player will take up the responsibility

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने बीते दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को हराने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही 2027 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कौन करेगा का जवाब भी मिल गया। तो आइए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया (Team India) किसकी अगुवाई में खेलते दिखाई दे सकती है।

2027 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान

Rohit Sharma

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है और उन्हीं की अगुवाई में इंडियन टीम 2027 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई दे सकती है। दरअसल, रोहित की कप्तानी में भारत ने लास्ट कुछ ही महीनों में 2 आईसीसी टूर्नामेंट्स पर कब्ज़ा जमा लिया है, जिस वजह से 2027 वर्ल्ड कप तक वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी उन्होंने संन्यास लेने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

संन्यास नहीं ले रहे हैं रोहित

ज्ञात हो कि रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही यह ऐलान कर दिया है कि यह फॉर्मेट उनका है और वह अभी इसे छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने जा रहे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया (Team India) को लीड कर सकते हैं।

मालूम हो कि एकदिवसीय वर्ल्ड कप का 14वां संस्करण यानी 2027 एकदिवसीय वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा।

कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का कैप्टेंसी रिकॉर्ड

अगर हम रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी शानदार है। हिटमैन की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक 142 मैच खेले हैं और इन 142 मैचों में से इंडिया को 103 में जीत मिली है। वहीं 33 में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित का विनिंग परसेंटेज 72.53 का रहा है, जोकि किसी भी भारतीय कप्तान की तुलना में सबसे अधिक है। हिटमैन की कप्तानी में 2 मैच टाई, 3 ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल के बाद रोहित-कोहली का डिमोशन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से BCCI काटने जा रही सैलरी, अब मिलेंगे सिर्फ इतने रूपये