Team India: टीम इंडिया (Team India) ने एक बार जीत ख़िताब का सूखा ख़त्म किया ही है अब उन्होंने आईसीसी टाइटल की लाइन सी लगा दी है. टीम इंडिया ने अभी टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया का अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप 2027 को नाम करना है.
जिसके लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच में हार मिली है वरना वो अविजित रहकर सभी ख़िताब जीतने में सफल होती हुई है. तो चलिए जानते हैं कि 2027 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल किनका पता कट सकता है.
रोहित शर्मा बने रह सकते हैं Team India के कप्तान
2027 का वर्ल्ड कप अफ्रीकन कांटिनेंट में होना है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा कर सकते है. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वनडे वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के दिल के बहुत करीब है इसलिए वो एक बार और इसे जितने के प्रयास करना चाहते है. इसलिए वो अब 2027 के वर्ल्ड कप तक खेलते हुए दिख सकते है.
रोहित शर्मा के संन्यास की ख़बरें चल रही थी लेकिन एक बार फाई उन्होंने ट्रॉफी जिताकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, इसलिए अब वो अगले वर्ल्ड कप में न सिर्फ कप्तानी कर सकते है बल्कि उसे जीतना भी चाहेंगे.
वरुण को भी मिल सकता हैं मौका
वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी वर्ल्ड कप 2027 में खेलने का मौका मिल सकता है. वरुण ने जिस तरीके से चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी की है वो बहुत सराहनीय है. वरुण को कोई भी बल्लेबाज आसानी से नहीं पढ़ पा रहा था और न ही वो उन्हें खेल पा रहे थे जिसके चलते वरुण ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट्स की भरमार लगा दी थी और अब वो 2027 वर्ल्ड कप भी खेल सकते है.
वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,निस्तिश रेड्डी, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि वर्ल्ड कप 2027 में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.