Indian players: भारतीय टीम का प्रदर्शन इस समय विचारनीय है। ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम के बल्लेबाजों पर सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस हार के बाद खिलाड़ियों को फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी का रुख कर रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब इन खिलाड़ियों के बाद एक और स्टार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रजामंजी दी है। वह भी अब रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।
रोहित-विराट-गिल लेंगें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा
बता दें ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जहां टीम को 1-3 से मुंह की खानी पड़ी है। इस पूरी सीरीज में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था।
जिस कारण टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। बता दें टीम के सीनियर प्लेयर घरेलू टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करते थे। लेकिन हाल ही में हुई बीसीसीआई के सख्त रवैये के कारण टीम के स्टार प्लेयर अब रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।
इस खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में होगा शामिल
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद अब टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।
पंत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा। जिस कारण पंत भी रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते दिखाई देंगे। बता दें पंत के साथ विराट भी दिल्ली की टीम खेलते दिख सकते हैं। बता दें पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 पारी में 28.3 की औसत से 255 रन बनाए हैं।
BGT में फ्लॉप रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप थे। टीम के स्टार खिलाड़ियों का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में शांत रहा।
बता दें रोहित शर्मा ने इस सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने भी इस सीरीज की 9 पारियों में 190 रन बनाए हैं जिनमें उनका एक शतक शामिल है। इसके अलावा अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने भी 5 पारियों में 93 रन ही बनाए हैं।
यह भी पढे़ं: ‘वन सीजन वंडर’ का टैग लेकर इस खिलाड़ी ने लिया था संन्यास, सचिन तेंदुलकर को रिप्लेस कर जमाया था शतक