Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

NB,NB,NB,NB,NB,NB….. टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में गजब कारनामा, इस टीम ने 10-15 नहीं बल्कि कर डाली कुल 64 ‘नो बॉल

T20 International match

T20 International match: क्रिकेट के हर मैच में अजब-गजब रिकॉर्ड बनते हैं रहते हैं। क्रिकेट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। लेकिन कोई भी रिकॉर्ड ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता है। बता दें ऐसा ही एक रिकॉर्ड टी20  इंटरनेशनल मुकाबले (T20 International match) में बना था।

तो आज हम आपको एक ऐसे ही एक मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें टीम ने अजब रिकॉर्ड बनाते हुए 64 नो बॉल डाला था। तो आईए जानते हैं उस मैच के बारे में-

क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, टी20 में डलें 64 नो बॉल

साल 2005 में क्रिकेट की दुनिया में ऐसा रिकॉर्ड बना जिसने सबको हैरान कर दिया। बता दें कि साल 2005 में अर्जेंटीना महिला टीम और चिल्ली महिला टीम के बीच मैच खेला गया था। जिसमें चिल्ली की टीम ने इस मैच में हैरान करते हुए 64 नो बॉल डाले। साधारण तौर पर एक टी20 मुकाबले में कोई टीम ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 नो बॉल डालती है। लेकिन इस मैच में चिल्ली की टीम मे सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 64 नो बॉल डाल डाले।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

बता दें 2005 में अर्जेंटीना महिला टीम और चिल्ली महिला टीम के बीच खेले गए मैच में चिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अर्जेंटीना की टीम ने 20 ओवर में 471 रनों की तूफानी पारी खेल डाली थी। हालांकि यह तब ही संभव हो पाया था जब विपक्षी चिल्ली की टीम ने अर्जेंटीना को 64 नो बॉल फेंके थे।

इसके जवाब में उतरी चिल्ली की टीम महज 15 ओवर में ही 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और अर्जेंटीना ने इस मुकाबले को 364 रनों से जीत लिया था। इस दिन के इस अजब-गजब रिकॉर्ड के कारण चिल्ली और अर्जेंटीना का मैच आज भी याद  किया जाता है।

NB,NB,NB,NB,NB,NB..... टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में गजब कारनामा, इस टीम ने 10-15 नहीं बल्कि कर डाली कुल 64 'नो बॉल 1

विवादों में रहती है ‘नो बॉल’

नो बॉल हमेशा विवादों में रहती है। कई बार खिलाड़ी नो बॉल के कारण बैन भी हुए हैं। बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग के कारण नो बॉल हमेशा विवादों में रही है। कई बार तो खिलाड़ी इतने लंबे नो बॉल फेंकते हैं जिस कारण आईसीसी या उनका क्रिकेट बोर्ड उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए बैन कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: REPORTS: अश्विन के बाद ये 2-3 भारतीय खिलाड़ी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट खत्म होते ही फैंस को देंगे झटका

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!