Big Bash League

Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (Big Bash League) के मुकाबले खेले जा रहे है. बिग बैश लीग में हाल ही में हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के मुकाबले में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो अब से पहले कभी क्रिकेट फील्ड पर देखने को नहीं मिला था.

सोशल मीडिया पर उस मुकाबले से जारी हो रही एक वीडियो में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें बेटे ने बल्लेबाज को गेंद और उनके ही पिता ने उस गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ा. अगर आप भी उस वायरल वीडियो का सच जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

लियाम हैस्केट के साथ डेब्यू मैच में घटी यह घटना

Big Bash League

एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज लियाम हैस्केट (Liam Haskett) के लिए अपना पहला कुछ बतौर गेंदबाज कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने मुकाबले में कराए 3 ओवर में 43 रन दिए.

उनके डेब्यू मुकाबले में जब लियाम हैस्केट अपना दूसरा ओवर करा रहे थे तो उस ओवर की एक गेंद पर ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने मिड विकेट पर एक बड़ा छक्का लगाया और गेंद स्टैंड में गई. जिसे स्टैंड में बैठे लियाम हैस्केट के पिता ने लपका. इस तरह यह पहला मौका था जब क्रिकेट फील्ड पर पिता और बेटे दोनों एक्शन में दिखे.

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने आसानी से जीता मुकाबला

एडिलेड ओवल के मैदान पर हुए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की तरफ से सबसे अधिक रन उनके कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (Mathew Short) ने बनाए थे. 252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए और इस तरह से मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 56 रनों से जीत अर्जित की.

यह भी पढ़े: विजय हजारे में तूफानी प्रदर्शन कर रहे इन 2 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे सकते कोच गंभीर