Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ambati Rayudu ने चुनी ऑलटाइम IPL XI, एबी डिविलियर्स को नंबर-7 पर दी जगह, सिर्फ एक पेसर किया शामिल

IPL XI

Ambati Rayudu : अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन (IPL XI) का खुलासा कर दिया है और उनके चयन ने प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा बटोरी है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को सातवें नंबर पर रखा, एक ऐसी जगह जिसकी उम्मीद कई लोगों ने इतने दिग्गज खिलाड़ी से नहीं की थी। एक और साहसिक फैसला यह था कि टीम में केवल एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को शामिल किया गया। Rayudu का IPL XI चयन T20 फॉर्मेट और टीम संतुलन को लेकर उनके अनोखे नजरिए को दर्शाता है।

Ambati Rayudu ने चुनी दमदार ऑल-टाइम IPL XI

Ambati Rayudu

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और टीम इंडिया के पूर्व स्टार अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अपनी ऑल-टाइम IPL XI का खुलासा किया है, और विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों, बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाजों, रहस्यमयी स्पिनरों और घातक तेज गेंदबाजों से सजी रायुडू की टीम आईपीएल के किसी भी दौर में दबदबा बना सकती है।

इसे भी पढ़ें- Richest Cricket Boards in the World: कौन सा क्रिकेट बोर्ड है सबसे अमीर? BCCI और PCB की कमाई में धरती-आसमान …

सलामी बल्लेबाज: क्रिस गेल और रोहित शर्मा

रायुडू (Ambati Rayudu) ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (Chris Gayle) और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी। अपनी पावर-हिटिंग के लिए मशहूर गेल के नाम आईपीएल (IPL) में छह शतक और 350 से ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी ओर, पांच बार के आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा ने 7,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं और लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

सितारों से सजा मध्यक्रम

तीसरे नंबर पर, रायुडू ने आईपीएल इतिहास में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली को चुना। उनके बाद सूर्यकुमार यादव (SKY) हैं, जो अपनी 360-डिग्री बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर हैं। मध्यक्रम में आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना (Raina) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी शामिल हैं, ये दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर कई मैचों का रुख बदल चुके हैं।

बल्लेबाजी के इस शक्तिशाली क्रम में एमएस धोनी (MS Dhoni) भी शामिल हैं, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी की फिनिशिंग स्किल्स और रणनीतिक प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है।

ऑलराउंडर और गेंदबाज

रायुडू की प्लेइंग इलेवन में दो विस्फोटक ऑलराउंडर शामिल हैं – कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और सुनील नरेन (Sunil Narine)। पोलार्ड बल्ले और गेंद दोनों से खेल को पलटने वाले रहे हैं, जबकि नरेन की रहस्यमयी स्पिन बल्लेबाजों को परेशान करती रही है। राशिद खान (Rashid Khan) अतिरिक्त स्पिन विकल्प के रूप में उनके साथ जुड़े हैं, जिनका इकॉनमी रेट 7 से कम है। तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए एकमात्र पसंद डेथओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर भरोसा जताया है। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रायुडू ने यार्कर किंग लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को टीम में स्थान दिया है।

Ambati Rayudu की ऑल टाइम IPL XI-

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नरेन और जसप्रीत बुमराह। लसिथ मलिंगा (इम्पैक्ट प्लेयर)

इसे भी पढ़ें- IPL के 3 ऐसे Coaches जो वर्तमान में किसी न किसी T20 League में बतौर खिलाड़ी भी खेल रहे

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!