Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बीच IPL Ambati Rayudu ने चुनी टॉप-4 टीमें, टेबल टॉपर Delhi Capitals को ही किया बाहर

Ambati Rayudu

Ambati Rayudu : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला अब आधे पर आ गया है. सभी टीमों ने अपने आधे मुकाबले खेल लिए हैं. सभी टीमों ने एक से बढ़ कर एक बड़े मुकाबले खेले हैं. वहीं अब प्लेऑफ के लिए रेस करीब आ गई है.

इसी एक्सपर्ट्स अब अपने प्लेऑफ की टीम को चुनने लगे हैं. एक और जहां कई बड़े एक्सपर्ट्स ने अपनी प्लेऑफ की लिस्ट में दिल्ली को रखा तो वहीं रायडू (Ambati Rayudu) ने दिल्ली को साफ बाहर कर दिया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन टीम है रायडू (Ambati Rayudu) की पसंद.

नहीं लिया दिल्ली का नाम

Ambati Rayudu

इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला धांसू तरीके से चल रहा है. इस लीग में रोजाना कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं इसी बीच दुनिया की सबसे बड़ी लीग अब लगभग खत्म की ओर है. लीग का दूसरा दौर शुरू हो गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स अपने पसंद की टीम बना रहे हैं. इसी बीच अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भी अपनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बताई है. रायडू ने जिन चार टीमें का नाम लिया इसमें उन्होंने दिल्ली का नाम नहीं लिया. बता दें दिल्ली टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. ऐसे में रायुडू का दिल्ली का नाम छोड़ना फैंस को खटका.

ये हैं Ambati Rayudu की टीम

बता दें रायडू (Ambati Rayudu) जहां पहले से ही चेन्नई को लेकर पक्षपात का शिकार हुए वे हैं. ऐसे में दिल्ली की टीम को बाहर कर वो और गिर चुके हैं. रायडू ने अपनी टॉप 4 टीम में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस को रखा है. वहीं दूसरे स्थान पर रायडू ने पंजाब किंग्स का नाम लिया. तीसरे स्थान पर अंबाती रायडू ने बेंगलुरु की टीम को सलेक्ट किया वहीं चौथे स्थान पर रायडू ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को रखा है.

बता दें रायडू ने दिल्ली की टीम को बाहर रखा है जिसके बाद उनके साथ एक और विवाद जुड़ गया है. रायडू के साथ इस सीजन कई विवाद सामने आ रहे हैं. चाहे वो कमेंट्री में सीएसके की बढ़ाई करना हो या दिल्ली को बाहर निकालना.

ये भी पढ़ें: BCCI अधिकारी के बयान ने तोड़े करोड़ों हिन्दुस्तानियों के दिल बोला ‘हमने तो पाकिस्तान के साथ ना खेलने को लेकर कोई पत्र नहीं लिखा….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!