RCB: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें अपने देश में खेलने का मौका नहीं मिलता है तो वह किसी और देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। जबकि कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं। जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो वह अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।
आज हम भी एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे। जो आरसीबी (RCB) टीम का स्टार खिलाड़ी रहा है। लेकिन अब अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलता है। यह खिलाड़ी दिल्ली का रहने वाला है। लेकिन अब यह प्लेयर अमेरिका में है और वहीं से क्रिकेट खेलता है।
RCB का यह खिलाड़ी अमेरिका की लिए खेलता है क्रिकेट
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी मिलिंद कुमार हैं। मिलिंद कुमार अब अमेरिका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। मिलिंद कुमार को भारत में खेलने का मौका नहीं मिला।
जिसके बाद उन्होंने अमेरिका जाने का फैसला किया और अब अमेरिका की तरफ से ही क्रिकेट खेलते हैं। मिलिंद कुमार आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का भी हिस्सा रह चुकें हैं। हालांकि, उन्हें इस दौरान एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था। इसके अलावा मिलिंद कुमार दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुकें हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में मिला था खेलने का मौका
जून में खेले गए वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका टीम के स्क्वाड में मिलिंद कुमार अमेरिका टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें अमेरिका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का भी मौका मिला था। अमेरिका का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा था और टीम सुपर 8 तक का सफर तय करने में सफल रही थी।
मिलिंद कुमार का क्रिकेट करियर
बात करें अगर, मिलिंद कुमार के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में दिल्ली की तरफ से ही डेब्यू किया था। अबतक उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 2988 रन बनाए हैं। मिलिंद कुमार का लिस्ट ए में दिल्ली की तरफ से डेब्यू किया था।
लिस्ट ए में अबतक मिलिंद कुमार ने 65 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 2023 रन बनाए हैं। वहीं, मिलिंद कुमार का टी20 इंटरनेशनल में कनाडा के खिलाफ साल 2024 में डेब्यू हुआ। अबतक उन्होंने 6 टी20I मुकाबले में 50 रन बनाए हैं।