इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट के हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित हो रहा है। रणजी क्रिकेट को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि, जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाता है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिकी टीम के एक खिलाड़ी के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई एक पारी का जिक्र किया जा रहा है। इस खिलाड़ी ने अपनी इस आक्रमक पारी के दौरान सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Ranji Trophy में इस अमेरिकी बल्लेबाज ने मचाई तबाही
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अमेरिका क्रिकेट टीम का खिलाड़ी खेल चुका है और जो भी शख्स इस घटनाक्रम के बारे में सुनता है वो हैरान हो जाता है कि, आखिरकार अमेरिका की टीम के खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा कैसे ले लिया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय खिलाड़ी मिलिंद कुमार को जब भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया तो इन्होंने फिर अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया।
कुछ इस प्रकार रही Ranji Trophy में मिलिंद की पारी
मिलिंद कुमार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सिक्किम की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इन्होंने इस टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। मिलिंद कुमार ने रणजी ट्रॉफी 2018 (Ranji Trophy 2018) में सिक्किम की तरफ से खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 331 गेदों का सामना करते हुए 39 चौकों और 3 शानदार छक्कों की मदद से 261 रन बनाए थे। इस पारी को देखने के बाद यह कहा जा रहा था कि, अब इन्हे भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें मिलिंद कुमार के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 46 मैचों की 75 पारियों में 46.68 की औसत से 2988 रन बनाए है। इस दौरान इन्होंने 9 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु जैसी फ्रेंचाइजी की तरफ से भी खेला है।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर की वजह से भरी जवानी में संन्यास ले सकते हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, भारतीय कोच ने खा दिया इनका करियर