रणजी क्रिकेट (Ranji Trophy): भारतीय खिलाड़ियों की लगातार विदेशों में मांग बढ़ती जा रही है. और अब वो विदेश में जाकर खेल रहे है और न सिर्फ खेल आ रहे है बल्कि वहां के लोगों को भी इस खेल के प्रति दिलचस्पी पैदा कर रहे है जिसकी वजह से अन्य देशों के लोग भी क्रिकेट खेलने में रूचि लेने लगे है. अमेरिका में भी अब क्रिकेट काफी ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है.
कुछ समय पहले तक भारत में विदेशी खिलाड़ी रणजी क्रिकेट (Ranji Trophy) खेलने आया करते थे और उसमें बड़े बड़े देशों के खिलाड़ी आते थे लेकिन अब भी कभी कभी कोई विदेशी खिलाड़ी भारत की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए रणजी खेल लेता है. ऐसे ही एक अमेरिकी खिलाड़ी है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरा है.
मिलिंद कुमार ने Ranji Trophy में मचाया तूफ़ान
इस आर्टिकल में उस अमेरिकी खिलाड़ी के बारे में जानेंगे जिसने रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों का कचूमर बना दिया था. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी मिलिंद कुमार है जो अब अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलते है और उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था. इस पारी में मिलिंद ने 442 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 331 गेंदों का सामना करते हुए 39 चौके और 3 छक्के की मदद से 261 रन बनाये थे. इस पारी में मिलिंद ने 174 रन मात्र 42 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
मिलिंद को छोड़कर कोई नहीं चला
दरअसल ये मैच मणिपुर और सिक्किम के बेच सल 2018 में खेला गया था. सिक्किम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिलिंद कुमार के दोहरे शतक और बिपुल शर्मा के 45 रनों की बदौलत सिक्किम की टीम 372 रन ही बना पायी। मणिपुर की तरफ से शौर्य ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे. मणिपुर की टीम मुश्किल परिस्थितियों में ईश्वर चौधरी और बिपुल शर्मा के आगे 79 रनों पर ढेर हो गयी. ईश्वर ने 4 तो वहीँ बिपुल ने 3 विकेट लिए थे.
मणिपुर को पारी से मिली हार
सिक्किम ने मणिपुर की टीम को फॉलो ऑन दिया. इस बार भी मणिपुर की शुरुआत ख़राब रही लेकिन एक ओपनर लखन रावत और कप्तान यशपाल ने टीम को सँभालने की कोशिश की. कप्तान ने फ्रंट से लीड करते हुए शतक लगाया तो वही लखन मात्र 70 रन ही बना पाए. हालाँकि उसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ और नहीं कर सका और मणिपुर की टीम 266 रनों पर आलआउट हो गयी. सिक्किम ने ये मैच पारी और 27 रनों से जीत लिया था.