Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup 2025 के बीच दिग्गज विकेटकीपर के घर पसरा मातम, पिता के अचानक निधन से टूट गया खिलाड़ी

Asia Cup 2025

Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) अपने पूरे रोमांच पर है। टीम इंडिया ने कल बांग्लादेश को हराकर एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब टीम को अपना आखरी सुपर- 4 का मैच 26 तारीख को श्रीलंका के साथ खेलना है। इसके बाद टूर्नामेंट  का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

लेकिन इस दौरान ही क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअलल एशिया कप (Asia Cup) के दौरान ही एक विकेटकीपर के पिता का निधन हो गया है। इस घटना ने खिलाड़ी को तोड़कर रख दिया है। खिलाड़ी का पूरा परिवार गमगीन है। इस दुख की घड़ी में उनके फैंस उनके साथ हैं।

Asia Cup के दौरान विकेटकीपर के पिता का हुआ निधन

Asia Cup 2025 के बीच दिग्गज विकेटकीपर के घर पसरा मातम, पिता के अचानक निधन से टूट गया खिलाड़ी 1

एशिया कप (Asia Cup) अब अपने अंंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। फाइनल की टिकट पहले ही भारतीय टीम को मिल चुकी  है। आज पाक बनाम बांग्लादेश मैच के बाद फाइनल की दूसरी टीम भी साफ हो जाएगी। लेकिन इस मैच से पहले ही एक विकेटकीपर खिलाड़ी के लिए बुरी खबर आ रही है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के पिता गॉर्डन का लंबी बिमारी के बाद इस सप्ताह निधन हो गया। इस घटना ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। एलेक्स कैरी ने गुरुवार को अपने दिवंगत पिता के निधन का पोस्ट डाल सबको इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा की वह पिता से बहुत प्यार करते थे। साथ ही एलेक्स ने पिता के आत्मा की शांति की प्राथना की है।

यह भी पढ़ें: Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का दल घोषित, Shreyas कप्तान, तो Mumbai Indians का युवा खिलाड़ी उपकप्तान

कैंसर से जूझ रहे थे एलेक्स के पिता

बता दें 34 वर्षीय एलेक्स के पिता लंबी बिमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें कैंसर था, जिससे वह लंबे समय से लड़ रहे थे। गॉर्डन कई वर्षों तक ल्यूकेमिया से जूझते रहे, जिसके कारण उन्हें 2021 में कीमोथेरेपी सत्रों के दौरान अपने बेटे के टेस्ट डेब्यू से चूकना पड़ा। कैरी अपने पिता के बेहद  करीब थे। उन्होंने अपने जीवन में पहला कोच और मार्गदर्शक अपने पिता को ही बताया था।

कुछ दिनों में न्यूजीलैंड रवाना होंगे एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनके पिता का यूं जाना उनके लिए आसान नहीं होगा। लेकिन इस घटना के कुछ दिनों बाद ही एलेक्स को अपनी टीम के साथ न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरनी होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को  आपस में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके कंगारू टीम कीवी टीम के दौरे पर रहेगी। जिसके लिए दोनो टीमों द्वारा टीम की घोषणा भी कर दी गई है। जिसमें एलेक्स कैरी टीम का टीम का हिस्सा हैं।

एलेक्स कैरी किस टीम का हिस्सा हैं?
एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।

एशिया कप का खिताबी मुकाबला कब होगा?
एशिया कप का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ईशान की हुई वापसी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!