Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप विवाद के बीच MI की टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी अपनी टीम में जगह, PAK के लिए खेल चूका 19 टी20 मैच

Amid the Asia Cup controversy, MI have included a Pakistani player in their squad, having played 19 T20 matches for Pakistan.

MI: कुछ ही समय पहले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के अंदर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला और अभी तक चल रहा है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच सब अचानक मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दे दी है, जो पाकिस्तान का है और उसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 19 तो सिर्फ टी20 हैं।

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिली जगह

usman khan

बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में जगह दी है वह कोई और नहीं बल्कि 30 साल के उस्मान खान हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान को मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स ने अपने खेमें का हिस्सा बनाया है।

10 हजार US डॉलर लगी बोली

ILT20 2025-26 सीजन के लिए हाल ही में ऑक्शन हुआ और इस ऑक्शन के दौरान एक्सीलरेटेड राउंड में उस्मान खान पर एमआई एमिरेट्स (MI) की टीम ने बोली लगाई। एमआई एमिरेट्स ने उन पर 10 हजार US डॉलर की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। ऐसे में अब देखना होगा कि वह के ILT20 2025-26 के इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, GT के 5 तो DC के 3 खिलाड़ियों को मौका

2 दिसंबर से शुरू होगा अगला सीजन

ज्ञात हो कि ILT20 2025-26 सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से होने जा रही है। इसके पहले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स की टीम डेजर्ट वाइपर से भिड़ने वाली है। वहीं एमआई एमिरेट्स (MI) की टीम अपना पहला मुकाबला 4 दिसंबर को गल्फ जॉइंट्स के खिलाफ खेलते नजर आएगी। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।

कुछ ऐसा है उस्मान खान का रिकॉर्ड

बताते चलें कि उस्मान खान ने ILT20 में गल्फ जाइंट्स के लिए 8 मैचों की आठ पारियों में 164 रन बना रखे हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रनों का रहा है। उनके बल्ले से 23.42 की औसत और 119.70 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उस्मान खान ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों के 17 पारियों में 14.93 की औसत 121.93 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 52 रन का है और वह बस एक ही अर्धशतक जड़ सके हैं।

ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 71 मैचों के 69 पारियों में 1944 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 30.85 की औसत और 145.50 की स्ट्राइक रेट से रन निकला है। उनका बेस्ट स्कोर 123 का है। उन्होंने इस बीच पांच शतक और आठ अर्धशतक जड़े हैं।

ILT20 2025-26 के लिए एमआई एमिरेट्स का स्क्वाड

मुहम्मद रोहिद, जॉर्डन थॉम्पसन, नवीन-उल-हक, आंद्रे फ्लेचर, नोस्टुश केनजिगे, मोहम्मद शफीक, ज़ैन उल आबिदीन, उस्मान खान, अकीम अगस्टे, अरब गुल, तजिंदर ढिल्लों, जहूर खान, शाकिब अल हसन, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फारूकी, कामिंदु मेंडिस, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, मुहम्मद वसीम, क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो।

FAQs

ILT20 2025-26 की शुरुआत कब होगी?

ILT20 2025-26 की शुरुआत 2 दिसंबर से होने जा रही है।

उस्मान खान की उम्र क्या है?

उस्मान खान की उम्र 30 साल है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, GT के 5 तो DC के 3 खिलाड़ियों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!