Team India’s Bangladesh Tour: भारत में इस समय बांग्लादेश को लेकर आक्रोश जारी है, क्योंकि वहां पर हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। इसी वजह से आईपीएल 2026 में भी मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के साथ व्हाइट बॉल सीरीज की डेट्स घोषित कर दी हैं। भारत को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन तब इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब बीसीबी ने नए कार्यकम का ऐलान कर दिया है।
BCB ने टीम इंडिया (Team India) के बांग्लादेश दौरे के कार्यकम का किया ऐलान

दरअसल, बीसीबी ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस सीजन बांग्लादेश को अपने घर पर 4 टेस्ट, 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं। इन वनडे और टी20 मुकाबलों में भारत के खिलाफ भी होने वाले मैच शामिल हैं। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बांग्लादेश सितंबर में मैदान पर उतरेगी। इस दौरान 3 वनडे और 3 टी20 मैच होने हैं।
व्हाइट बॉल मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी। वनडे मैच 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे। टी20 मैच 9, 12 और 13 सितंबर को होंगे। इसके बाद, भारतीय टीम स्वदेश आ जाएगी।
बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन प्रभारी शहरयार नफीस ने क्रिकबज को बताया कि बांग्लादेश और भारत के बीच जो सीरीज पहले स्थगित कर दी गई थी, उसे पुनर्निर्धारित कर दिया गया है।
टीम इंडिया (Team India) के बांग्लादेश जाने पर संशय की स्थिति
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भले ही टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ होने वाले मैचों का कार्यकम जारी कर दिया हो लेकिन अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को भेजेगा या नहीं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ काफी हिंसा हो रही है, जिसे देखकर भारतीय जनता काफी नाराज है और सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रही है। इसी वजह से आईपीएल में भी बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के खेलने पर विरोध जताया जा रहा है।
ऐसे में बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया जाएगी या नहीं, इसका आखिरी फैसला सरकार की अनुमति पर ही निर्भर करेगा। सरकार की इजाजत ना मिलने के कारण ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और अपने मैच दुबई में खेले थे। वहीं, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर बैन लगा हुआ है। कुछ ऐसे ही हालत बांग्लादेश के खिलाफ भी बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर संकट मंडरा सकता है।
भारत के अलावा ये टीमें भी बांग्लादेश में खेलती आएंगी नजर
बांग्लादेश का घरेलू सीजन काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि भारत के अलावा कई अन्य टीमें भी उसकी सरजमीं पर खेलती नजर आएंगी। पाकिस्तान की टीम 9 मार्च को बांग्लादेश पहुंचेगी और 12 से 16 मार्च के बीच तीन वनडे मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड की बांग्लादेश की व्हाइट-बॉल क्रिकेट यात्रा अप्रैल-मई में शुरू होगी, जिसमें 17 अप्रैल से तीन वनडे मैच और 27 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई को समाप्त होने वाले तीन टी20 मैच शामिल हैं।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के तहत पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों के लिए वापसी करेगा। पहला टेस्ट मैच 8 से 12 मई तक और दूसरा 16 से 20 मई तक खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश का व्हाइट बॉल क्रिकेट दौरा 5 जून को तीन वनडे मैचों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 15 से 20 जून के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी के बाद, बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जो चैंपियनशिप का ही हिस्सा है। टेस्ट मैचों से पहले 22 से 24 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाएगा। पहला टेस्ट 28 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 5 से 9 नवंबर के बीच होगा।