ICC takes big action amid Asia Cup: एशिया कप 2025 में सुपर 4 की टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने की दौड़ लगी हुई है। मंगलवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कोई 2 टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलती नजर आएंगी। भारत के अभी दो मैच शेष हैं, ऐसे में उसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत लग रही है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में जो विजेता होगा, वो खिताबी मैच में जगह बनाएगा।
एशिया कप के रोमांच के बीच ICC ने एक क्रिकेट मेंबर देश अपना हंटर चला दिया है और एक कड़ा फैसला लेते उसकी मेंबरशिप रद्द कर दी है। आप सोच रहे होंगे कि यहां किस देश की बात हो रही है, तो बता दें कि हम यूएसए की बात कर रहे हैं, जिसने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त रूप से मेजबानी की थी और उसकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था।
यूएसए क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को टाई कराया था और फिर सुपर ओवर में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद से यूएसए की टीम का प्रदर्शन कुछ खास उल्लेखनीय नहीं रहा है लेकिन अब उन्हें आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट को क्यों सस्पेंड किया है और पूरा मामला क्या है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
ICC ने USA क्रिकेट को क्यों किया सस्पेंड?
दरअसल, USA क्रिकेट में काफी अनियमितता चल रही थी, जिसके कारण ICC ने उसे लगातार चेतावनी देने का काम भी किया। सिंगापुर में इस साल हुई वार्षिक बैठक में आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट को सुधार करने के लिए 3 महीने का समय भी दिया था लेकिन वो विफल रहा और इसी वजह से मंगलवार को वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में ICC ने अमेरिकी क्रिकेट की सदस्य्ता को सस्पेंड करने का कड़ा फैसला लिया।
🚨 JUST IN 🚨
The ICC has suspended the membership status of USA Cricket with immediate effect.
Failure to implement a functional governance structure and significant actions that have caused reputational damage to cricket in the US and around the world, are among the reasons…
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 23, 2025
हालांकि, सस्पेंड होने के बावजूद यूएसए की टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेती हुई नजर आएगी। बता दें कि अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, जिसमें कुल 20 टीमें शामिल होंगी। वहीं 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में भी यूएसए के पास सस्पेंशन के बावजूद जगह बनाने का मौका रहेगा।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में USA ने सुपर 8 तक का सफर किया था तय
यूएसए की टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस टीम ने ग्रुप स्टेज में कनाडा और पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए की जीत की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। इन दो जीत के दम पर टीम ने सुपर 8 में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी।
हालांकि, सुपर 8 में यूएसए का पाला सभी बड़ी टीमों से पड़ा और उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली। यूएसए को अपने सभी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और उसका सफर इसी राउंड में समाप्त हो गया। हालांकि, उसके लिए सबसे सकारात्मक चीज पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराना था। इस जीत का जश्न भी वहां के खिलाड़ियों ने जबरदस्त तरीके से मनाया था और सोशल मीडिया पर भी टीम की काफी तारीफ हुई थी।
FAQs
ICC ने USA क्रिकेट को क्यों निलंबित किया है?
ICC के द्वारा निलंबन के कारण USA की टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएगी या नहीं?
यह भी पढ़ें: ICC अध्यक्ष बनते ही Jai Shah ने Team India को दिया दंड, इस छोटी सी गलती की सूना दी बड़ी सजा