Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL की चकाचौंध के बीच सब भूल गए इस विस्फोटक ओपनर को, ना कोई कर रहा याद, ना सोशल मीडिया पर मांग रहे ‘जस्टिस”

IPL
IPL

IPL 2025 शुरू हो चुका है और इस टूर्नामेंट के 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मुकाबले फुल पैसा वसूल साबित हुए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस सत्र के क्लिप तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि, व्यूअरशिप के मामले में यह सत्र सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ता हुआ दिखाई देगा।

अभी तक खेले गए मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इस दौरान IPL में कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाने वाले एक खिलाड़ी का कोइ जिक्र नहीं कर रहा है। इस खिलाड़ी ने कई सालों तक टीम के बल्लेबाजी के बोझ को अपने कंधों पर उठाते हुए जीत दिलाई है।

IPL के इस खिलाड़ी को गए सभी समर्थक भूल

Amidst the glitz of IPL, everyone forgot this explosive opener, no one is remembering him, nor is anyone demanding 'justice' on social media
Amidst the glitz of IPL, everyone forgot this explosive opener, no one is remembering him, nor is anyone demanding ‘justice’ on social media

IPL में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इन युवा खिलाड़ियों की चर्चा भी की जा रही है। लेकिन इसी बीच एक युवा खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और इस खिलाड़ी ने IPL के अतीत में कई यादगार पारियाँ खेली हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं IPL के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक पृथ्वी शॉ की, जी हाँ वही पृथ्वी शॉ जो शुरुआती ओवरों में ही अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित कर देते थे।

इस वजह से IPL 2025 से बाहर हैं पृथ्वी शॉ

युवा भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने IPL 2025 की नीलामी में खुद का नाम दिया था और नीलामी के दौरान इनका नाम भी आया था। मगर इन्हें किसी भी टीम के द्वारा स्क्वाड में नहीं शामिल किया गया और इसी वजह से भारतीय टीम का यह युवा खिलाड़ी IPL 2025 का हिस्सा नहीं बना पाया। इनके समर्थकों का मानना है कि, रिप्लेसमेंट के रूप में इन्हें जल्द से जल्द किसी न किसी फ्रेंचाइजी के द्वारा स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।

इस प्रकार के हैं आईपीएल में आकड़े

अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के IPL करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 79 मैचों की 79 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.94 की औसत और 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 20 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाले ये 4 खिलाड़ी IPL में हो रहे फ्लॉप, पूरे सीजन रन न बनाने की खायी कसम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!