Pakistan: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है. जिसके बाद बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में मोहम्मद युसूफ ने जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली है. देश में दंगो के बीच में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान दौरे पर होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. बांग्लादेश में एक तरफ हिन्दू समुदाय के साथ अत्याचार हो रहे है वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए चुने गए 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह बांग्लादेशी खिलाड़ी का आखिरी समूह हो सकता है जो स्वतंत्र रूप से बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व का करेंगे. जिस तरह से बांग्लादेश (Bangladesh) के हाल है उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बांग्लादेश पर राज कर सकती है. जिस कारण से बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को भी इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का प्रतिनिधित्व करना होगा.
बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम का किया ऐलान
बांग्लादेश को पाकिस्तान के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला 21 अगस्त को रवापिंडी के मैदान पर खेला जाएगा वहीं सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 30 अगस्त को कराची के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के साइकिल के लिहाज से बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम साबित होगी.
The Bangladesh squad for the upcoming ICC World Test Championship against Pakistan has been announced. The first Test begins on August 21 in Rawalpindi, followed by the second match on August 30 in Karachi.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PCB #BANvsPAK pic.twitter.com/5c0MPUOJ77
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 11, 2024
लिटन दास को मिली टेस्ट स्क्वॉड में जगह
बांग्लादेश देश में इस समय हिन्दू के खिलाफ कई तरह के हिसंक बर्ताव किए जा रहे है. उसके बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे के लिए चुने गए 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर लिटन दास (Litton Das) को मौका मिला है. लिटन दास के साथ- साथ बांग्लादेश की टेस्ट स्क्वॉड में करीब 1 साल के बाद तस्कीन अहमद को मौका दिया गया है. उनके बारे में यह भी आधिकारिक रूप से कहा गया है कि वो पाकिस्तान दौरे पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़े है.
ये बांग्लादेशी खिलाड़ी आने वाले समय में कर सकते है पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है लेकिन उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर कई दशकों के बाद बांग्लादेश पर राज़ कर सकती है. जिस कारण से यह बांग्लादेश खिलाड़ी आने वाले समय में इंटरनेशनल लेवल पर बांग्लादेश के बजाए पाकिस्तान (Pakistan) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है.
पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद