Amit Mishra : बड़े नाम होने के बावजूद कई लोग ऐसे घिनौने अपराध में फंस जाते हैं कि उनका नाम हर तरफ फैल जाता है. हाल ही में भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा पर घिनौना आरोप लगा जिसके बाद उनकी खूब बदनामी हुई. हैं अब भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा के साथ एक विदेशी खिलाड़ी पर भी गंभीर आरोप लगा है. ये आरोप इतना घिनौना है कि इस खिलाड़ी को जेल की हवा तक खानी पड़ेगी. अपराध इतना बड़ा है कि शायद कोई कोर्ट उन्हें राहत दे भी नहीं सकता. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी पर लगा गंभीर आरोप
दरअसल हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल स्लेटर. माइकल को घरेलू हिंसा सहित कई बड़े आरोपों में दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने सजा सुनाई है. माइकल पर पिछले साल ही महिला पर गला घोंटने, मारने, हमला करने का आरोप लगा था. माइकल इतने तक ही नहीं रुके थे. माइकल ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेजेस भी किए. इन सब के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था वहीं अब उन्हें कोर्ट ने सजा सुनाई है.
चार साल की हुई सज़ा
माइकल को कोर्ट ने एक या दो साल नहीं बल्कि इस जघन्य अपराध के लिए कुल 4 साल की सजा सुनाई है. बता दें कि माइकल लगभग पिछले साल से ही पुलिस हिरासत में है. ऐसे में कोर्ट ने उन्हें बारी कर दिया है. बता दें उन्हें पिछले साल ही अप्रैल में गिरफ्तार किया था. माइकल को गला घोंटने के साथ ही सात आरोपों में दोषी करार किया गया है. बता दें ये आरोप उनपर पहली बार नहीं लगा है.
वो पहले भी ऐसे आरोपों के कारण कोर्ट के चक्कर लगा चुके हैं. साल 2021 में उनपर पहली बार घरेलू हिंसा के आरोप लगे थे. वहीं इसके बाद 27 अप्रैल 2022 को एक और ऐसा मामला सामने आया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें छोड़ा नहीं और लंबी सज़ा सुनाई. बता दें 2022 में माइकल पर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों को सिडनी की एक स्थानीय अदालत ने मानसिक स्वस्थ के आधार पर खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Kapil Dev और Sunil Gavaskar ने चुना INDIA के इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी, Dhoni-Sachin-Kohli को किया नजरंदाज