Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ब्रेकिंग: दिग्गज स्पिनर Amit Mishra ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक मन से क्रिकेट को कहा अलविदा

ब्रेकिंग: दिग्गज स्पिनर Amit Mishra ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट लिखकर क्रिकेट को कहा अलविदा

Amit Mishra Retirement: साल 2025 के अभी 8 महीने ही गुजरे हैं लेकिन इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने करियर पर विराम लगाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। साल की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के रिटायर होने का सिलसिला जारी है। इस साल जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट को अलिवदा कहा। वहीं हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया, जबकि मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से नाता तोड़ा। अब भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिनर ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

अमित मिश्रा (Amit Mishra) की गिनती शानदार स्पिन गेंदबाजों में होती थी लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। पहले उन्हें हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के कारण बाहर बैठना पड़ा। इसके बाद, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के कारण अमित को नजरअंदाज किया गया। जब कोई स्पिनर इंजर्ड होता था तो तब उन्हें मौका मिलता था लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्रॉप कर दिया जाता था। शायद इसी वजह से वह लंबे समय तक एक्टिव रहने के बावजूद ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और अब संन्यास ले लिया है।

Amit Mishra ने की क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा

ब्रेकिंग: दिग्गज स्पिनर Amit Mishra ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक मन से क्रिकेट को कहा अलविदा

42 वर्षीय अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने संन्यास को लेकर दिए गए बयान में कहा कि पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला बार-बार लगने वाली चोटों और अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को बड़े मंच पर चमकने के पर्याप्त अवसर देने के विश्वास से प्रभावित था। दिग्गज लेग स्पिनर ने कहा,

“मेरे क्रिकेट में ये 25 साल मेरी जिंदगी के लिए यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, समर्थन स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का दिल से आभारी हूं, जो इस दौरान मेरे साथ रहे। मैं उन प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिनका प्यार और समर्थन जहां भी और जब भी मैंने खेला, ने इस यात्रा को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अनमोल सीखें दी हैं, और मैदान पर बिताया हर एक पल एक ऐसी याद है जिसे मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा। ”

उतार-चढ़ाव भरा रहा Amit Mishra का इंटरनेशनल करियर

लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने भारत के लिए साल 2003 में ही वनडे डेब्यू कर लिया था लेकिन इसके बाद उन्हें टेस्ट में खेलने के लिए पांच साल का इंतजार करना पड़ा। अमित को 2008 में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में कमाल किया और पारी में 5 विकेट झटके। इस तरह वह डेब्यू टेस्ट में पंजा खोने वाले खास गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए।

हालांकि, फिर भी उन्हें टीम से बार-बार अंदर बाहर होना पड़ा। अमित मिश्रा (Amit Mishra) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे 2016 में खेला जबकि आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2017 में खेला। मिश्रा ने अपने आखिरी वनडे में 5 विकेट झटके थे और आखिरी वनडे सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। इस दिग्गज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 68 मैचों में 28.62 की औसत से 156 विकेट झटके।

अमित मिश्रा का ऐसा रहा प्रोफेशनल करियर

हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) के ओवरऑल करियर के आंकड़ों का जिक्र करें तो उन्होंने 152 फर्स्ट क्लास मैचों में 535 विकेट चटकाए। वहीं 152 लिस्ट ए में 252 विकेट और 259 मैचों में 285 विकेट हासिल किए। आईपीएल में अमित के नाम 162 मैचों में 174 विकेट हैं और वह हैट्रिक भी ले चुके हैं। उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2000/01 में की थी। इस तरह उनका करियर लगभग 25 साल का रहा।

FAQs

अमित मिश्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में कितने विकेट चटकाए?
अमित मिश्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 156 विकेट अपने नाम किए।
अमित मिश्रा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच कब खेला था?
अमित मिश्रा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2017 में टी20 फॉर्मेट में खेला था।

यह भी पढ़ें: 9 तारीख से होने वाले एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल, जायसवाल, पराग. कृष्णा, सुंदर…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!