Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Amit Mishra Controversy: फ्रॉडबाजी से लेकर Kohli से भिड़ने तक… इन 7 मामलों में बुरे फंसे Amit Mishra, एक बार तो जाना पड़ा जेल

Amit Mishra Controversy

Amit Mishra Controversy – भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग-स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra Controversy) भले ही अपने शानदार स्पेल और विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हों, लेकिन उनके करियर में विवादों की भी कमी नहीं रही।

आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल होने के बावजूद उनका नाम कई बार विवादों में घिरा। तो इसी मौके पर आइए जानते हैं विस्तार से उन 7 बड़े विवादों के बारे में, जिन्होंने अमित मिश्रा (Amit Mishra Controversy) को बार-बार सुर्खियों में ला दिया।

‘अंपायर के फैसले का विरोध’ और ‘अभद्र भाषा’ का किया इस्तेमाल  

Amit Mishra Controversy

दरअसल, साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में खेले गए टेस्ट मैच में मिश्रा (Amit Mishra Controversy) का धैर्य जवाब दे गया। क्यूंकि बल्लेबाजी के दौरान जब अंपायर ने उन्हें स्लिप में कैच आउट दिया, तो मिश्रा (Amit Mishra Controversy) इस फैसले से बेहद नाराज हो गए।

Also Read – अश्विन के संन्यास के बाद CSK ढूंढ रही नया स्पिनर, इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी निगाहें

लिहाज़ा, वे काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे और मैदान पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी। आईसीसी (ICC) ने इसे ‘अंपायर के फैसले का विरोध’ और ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल मानते हुए उन्हें आचार संहिता की धारा 2.1.3 का दोषी पाया और उनकी मैच फीस का 10% काट लिया। यह घटना दिखाती है कि मैदान पर मिश्रा (Amit Mishra Controversy) कभी-कभी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए।

Amit Mishra Controversy: फ्रॉडबाजी से लेकर Kohli से भिड़ने तक... इन 7 मामलों में बुरे फंसे Amit Mishra, एक बार तो जाना पड़ा जेल 1

महिला मित्र द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप – 2015

वहीं अमित मिश्रा (Amit Mishra Controversy) के करियर का सबसे बड़ा विवाद 2015 में सामने आया, जब दक्षिण अफ्रीका की भारत यात्रा के दौरान बेंगलुरु के एक होटल में उनकी महिला मित्र ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। दरअसल,  रिपोर्ट्स के अनुसार, वह महिला मिश्रा (Amit Mishra Controversy) के होटल रूम में उनके लौटने से पहले ही पहुंच गई थी।

लिहाज़ा, कमरे में लौटने पर दोनों के बीच बहस हुई और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मिश्रा (Amit Mishra Controversy) पर हाथ उठाने का भी आरोप लगा। पुलिस ने उन्हें तीन घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। यह मामला मिश्रा (Amit Mishra Controversy) की छवि पर गहरी चोट लेकर आया और लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहा।

उम्र में गड़बड़ी का स्वीकार – करियर बचाने की कोशिश

इसके अलावा एक इंटरव्यू में खुद मिश्रा (Amit Mishra Controversy) ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने कोच के कहने पर अपनी उम्र गलत बताई थी। जब उन्होंने भारत के लिए 2003 में डेब्यू किया, तो उनकी उम्र 21 साल बताई गई थी, जबकि असली उम्र 22 साल थी। और तो और कोच ने उनके घर फोन करके कहा कि अगर उम्र एक साल कम दिखाई जाएगी, तो उनके पास करियर बनाने का बेहतर मौका होगा।

मिश्रा (Amit Mishra Controversy) ने इसे भावुकता में मान लिया। हालांकि बाद में उन्होंने इस राज़ को खुद उजागर कर दिया। यह घटना भी अमित मिश्रा (Amit Mishra Controversy) का हिस्सा बनी, क्योंकि उम्र छुपाना भारतीय क्रिकेट में एक गंभीर मुद्दा माना जाता है।

विराट कोहली से टकराव – IPL 2023

साथ ही आईपीएल (IPL) 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मैच शायद ही कोई भूल पाए। याद दिला दे इस मैच में नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच गरमा-गरमी हुई थी। इस विवाद के बीच मिश्रा (Amit Mishra Controversy), जो उस समय लखनऊ टीम का हिस्सा थे, नवीन के पक्ष में खड़े हो गए।

इससे कोहली और मिश्रा (Amit Mishra Controversy) के बीच भी बहस छिड़ गई और दोनों ने एक-दूसरे को तीखी नजरों से देखा। यह घटना इसलिए खास रही क्योंकि कभी मिश्रा (Amit Mishra Controversy) और कोहली के रिश्ते काफी अच्छे थे, लेकिन कोहली के कप्तान बनने के बाद रिश्तों में खटास आ गई।

इरफान पठान से ट्विटर पर बहस – 2022

और तो और सोशल मीडिया पर भी मिश्रा कई बार विवादों में आए। बता दे 2022 में इरफान पठान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना ट्वीट करते हुए लिखा कि “हमेशा इस पर चलना चाहिए।” इसके जवाब में मिश्रा (Amit Mishra Controversy) ने कहा कि “भारत सबसे महान देश बन सकता है, अगर लोग संविधान को सही मायनों में मानें।”

लिहाज़ा, इसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई। साथ ही बता दे यह विवाद केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं था बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों से जुड़ा होने के कारण इसे ज्यादा तवज्जो मिली।

विराट कोहली पर बड़ा आरोप – IPL 2024

वहीं आईपीएल (IPL) 2023 में गौतम गंभीर और कोहली की बहस पहले से ही बड़ी सुर्खी बन चुकी थी। लेकिन 2024 में मिश्रा (Amit Mishra Controversy) ने एक बयान देकर आग में घी डाल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली का स्वभाव रिश्तों को बिगाड़ने वाला है और वह समय के साथ बदल गए हैं। मिश्रा (Amit Mishra Controversy) के इस बयान ने एक बार फिर उनके और कोहली के बीच दूरियों को उजागर किया और मीडिया में हलचल मचा दी।

कैच ड्रॉप का विवाद – IPL 2017

और आखिर में बता दे आईपीएल (IPL) 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के बीच मैच में अमित मिश्रा (Amit Mishra Controversy) ने संजू सेमसन की वजह से रॉबिन उथप्पा का आसान कैच छोड़ दिया।

उस समय उथप्पा मात्र 9 रन पर खेल रहे थे, लेकिन इस ड्रॉप कैच के बाद उन्होंने 59 रन की तेज पारी खेली और दिल्ली की हार का बड़ा कारण बने। उस मैच के बाद मिश्रा (Amit Mishra Controversy) की काफी आलोचना हुई और उन्हें टीम की हार का जिम्मेदार ठहराया गया।

यौन उत्पीड़न के आरोप, कोहली और इरफान पठान से बहस, और मैदान पर गलतियों तक

अमित मिश्रा का करियर भले ही शानदार रहा हो, लेकिन मिश्रा (Amit Mishra Controversy) में उनका नाम बार-बार उछलता रहा। चाहे वो उम्र में गड़बड़ी से लेकर यौन उत्पीड़न के आरोप, कोहली और इरफान पठान से बहस, और मैदान पर गलतियों तक – उनके जीवन में विवाद हमेशा छाए रहे।

इसके बावजूद, मिश्रा (Amit Mishra Controversy) ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए और आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में अपनी पहचान बनाई।

Also Read – बोर्ड ने अचानक लिया बड़ा फैसला, Kuldeep Yadav और Arshdeep Singh को टीम से किया बाहर

FAQs

Amit Mishra Controversy का सबसे गंभीर मामला कौन सा था?
2015 में महिला मित्र द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप सबसे गंभीर माने जाते हैं, क्योंकि इसमें उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
क्या अमित मिश्रा ने कभी सार्वजनिक रूप से अपनी गलती मानी है?
हां, मिश्रा ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी उम्र एक साल कम बताई थी ताकि उनका क्रिकेट करियर बच सके।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!