भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने हाल ही में आईपीएल 2026 को लेकर अपनी प्रिडिक्शन की है। अमित मिश्रा ने बताया है कि आईपीएल 2026 के सेमीफाइनल में कौनसी चार टीमें पहुंच सकती हैं। तो आइए जान लेते हैं कि उनके अनुसार कौन हैं वो चार टीमें जो 2026 आईपीएल सीजन को डोमिनेट कर सकती हैं।
26 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल 2026
बता दें कि आईपीएल 2026 आईपीएल का 19वां सीजन है और इसकी शुरुआत 26 मार्च से हो सकती है। वहीं इसका फाइनल 31 में रविवार के दिन होने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में इसका ऑक्शन हुआ और ऑक्शन के बाद सभी टीमों के पूरे स्क्वाड सामने आ गए हैं, जिसमें कई काफी मजबूत लग रही हैं।
जबकि कुछ पहले की तरह ही एवरेज दिखाई दे रही हैं। इसी के आधार पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने टॉप चार टीमों का चयन किया है, जो कि सेमीफाइनलिस्ट बन सकती हैं। यानी प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं।
इन चार टीमों का Amit Mishra ने किया चुनाव

बता दें कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने जिन चार टीमों को चुना है वो तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स, पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस, एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इसके अलावा उन्होंने पांचवें टीम के तौर पर गुजरात टाइटंस को भी चुना है।
यानी कि यह भी टक्कर दे सकती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने आईपीएल की सबसे डोमिनेटिंग टीम जिसने सबसे ज्यादा बार प्लेऑफस में जगह बनाई है उसे जगह नहीं दी है।
सीएसके को नहीं दिया मौका
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने टॉप चार टीमों का चयन किया है और उन्होंने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का चयन नहीं किया। अब इसके पीछे उनका क्या मानना है ये तो नहीं पता। लेकिन जिस तरह का बीते सीजन CSK ने परफॉर्म किया था। उसके अनुसार ये जरूर तय है कि ये टीम अभी किसी के लिस्ट में नजर नहीं आएगी।
अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी टीम
आईपीएल के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हाल बेहद ही बेहाल था। यह टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत सकी थी और 10 में इसे हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर थी। मगर उम्मीद है कि इस बार यह टीम थोड़ा अच्छा प्रदर्शन करेगी और कमबैक करेगी।
चूंकि पहले के मुकाबले इस टीम ने अपने स्क्वाड में भी कई बड़े चेंज किए हैं। एक समय पर जो टीम डेड्स आर्मी कही जाती थी वो अब यंगिस्तान बन गई है। यानी इसमें यंग खिलाड़ियों की भरमार है। तो देखना होगा कि युवा खिलाड़ियों के नेतृत्व में टीम ऐतिहासिक छठी ट्रॉफी जीत सकेगी या फिर कुछ और सालों का इंतजार करना पड़ेगा।
FAQs
आईपीएल 2026 सीजन की शुरुआत कब से होगी?
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, केएल राहुल बनेंगे IPL 2026 में टीम के कप्तान, अक्षर पटेल को करेंगे रिप्लेस