Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

राजस्थान के साथ 18 सालों के बाद घटा गजब का संयोग तो विराट कोहली ने खास मुकाम को किया अपने नाम, RCB vs RR मैच में बने कुल 15 रिकॉर्ड्स

RCB vs RR
RCB vs RR

IPL 2025 का हालिया मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के रूप में बैंगलुरु के स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरु की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 194 रन बनाए और इस मुकाबले में बैंगलुरु को 11 रनों से जीत मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम आपको सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

RCB vs RR मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

An amazing coincidence happened with Rajasthan after 18 years, Virat Kohli achieved a special milestone, a total of 15 records were made in the RCB vs RR match
An amazing coincidence happened with Rajasthan after 18 years, Virat Kohli achieved a special milestone, a total of 15 records were made in the RCB vs RR match

1. पिछली 6 आईपीएल पारियों में विराट कोहली का प्रदर्शन 

67
22
62*
1
73*
70 – RCB vs RR

2. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पाडिक्कल का औसत 67.5 का है। 

3. आईपीएल 2025 में स्पिनर्स के खिलाफ फिल साल्ट का प्रदर्शन 

पारियां: 5
रन: 86
गेंद: 42
डिसमिसल्स: 4
स्ट्राइक रेट: 204.76

4. हसरंगा के खिलाफ टी20 में फिल साल्ट का प्रदर्शन 

रन: 37
गेंद: 31
डिसमिसल: 2
स्ट्राइक रेट: 119.3

5. बैंगलुरु की टीम ने इस सीजन में 3 मर्तबा पावरप्ले में कोई विकेट नहीं खोया है और दो बार तो राजस्थान के खिलाफ ही हुआ है। 

6. संदीप शर्मा के खिलाफ टी20 में विराट कोहली का प्रदर्शन 

17 पारी
81 गेंदें
116 रन
7- आउट
143.2 स्ट्राइक रेट

7. इस सीजन में चौथी मर्तबा विराट और फिल साल्ट की जोड़ी ने 50+ का स्कोर किया है। 

8. पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में सबसे अधिक 50+ स्कोर रन बनाने वाले बल्लेबाज 

62 – विराट कोहली*
61- बाबर आजम
57 – क्रिस गेल
55 – डेविड वार्नर
52 – जोस बटलर
52 – फाफ डु प्लेसिस

9. जोफ्रा आर्चर के खिलाफ विराट कोहली के आकड़े 

पारियां: 11
रन: 103
गेंद: 80
डिसमिसल: 1
एसआर: 128.75

10. यह आईपीएल में पहली मर्तबा हुआ है जब राजस्थान की टीम के टॉप-3 बल्लेबाज लेफ्टी हैं (वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा)। 

11. आईपीएल की पहली ही गेंद में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

3 – यशस्वी जयसवाल*
1- नमन ओझा
1 – मयंक अग्रवाल
1 – सुनील नरेन
1-विराट कोहली
1 – रॉबिन उथप्पा
1 – फिल साल्ट
1-प्रियांश आर्य

12. जोश हेजलवुड के खिलाफ जायसवाल के आकड़े 

पारियां: 4
रन: 81
गेंदें: 32
डिसमिसल: 3
स्ट्राइक रेट: 253.12
4s/6s: 11/5

13. पिछली 6 पारियों में यशस्वी जायसवाल के आकड़े 

67
6
75
51
74
49 – RCB vs RR

14. आईपीएल 2025 के पावरप्ले में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीमें 

37 – RR*
29 – KKR
26 – MI
25 – PBKS
23 – LSG
21 – RCB
17 – GT
15 – DC
12 – SRH
5 – CSK

15. टी20 में क्रुणाल पंड्या के खिलाफ रियान पराग के आकड़े 

रन: 42
गेंदें: 41
आउट: 1 (RCB vs RR)
एसआर: 102.4

इसे भी पढ़ें – रॉयल्स के रण में RCB को मिली 11 रनों से जीत, Parag नहीं Rahul Dravid की इन 3 गलतियों ने चिन्नास्वामी में Rajasthan Royals का किया बंटाधार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!