ODI
ODI

ODI क्रिकेट अब धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता को खोता जा रहा है और कहा जा रहा है कि, अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब ODI क्रिकेट को दर्शकों के द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाएगा। हालांकि इसके पीछे खिलाड़ियों का भी योगदान है और कहा जा रहा है कि, अब खिलाड़ियों की मानसिकता पूरी तरह से टी20 क्रिकेट को टवाजजों देने की हो गई है। इसी वजह से ODI क्रिकेट में लोकप्रियता कम होती दिखाई दे रही है। इसके साथ ही अब जब ओडीआई मैच होता है तो उसमें टीमों का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा है। हाल ही में एक ODI मैच महज चंद घंटों में सिमट गया और अब इस मैच के स्कोरकार्ड की चर्चा तेजी के साथ की जा रही है।

महज 14 गेदों में सिमटा ODI मैच

आज हम आपको जिस ऐतिहासिक ODI मैच के बारे में बताने जा रहे हैं वह मैच महज कुछ ही ओवरों में सिमट गया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह ODI मैच कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं था बल्कि यह एक क्लब लेवल का मैच था। यह मैच श्रीलंका की घरेलू डोमेस्टिक ODI सीरीज में साल 2012 के सत्र में खेला गया था। इस मैच को देखने के बाद समर्थकों ने अपना सर पीट लिया था। कुछ लोगों का मानना था कि, अगर ODI मैच इस प्रकार से होंगे तो कौन से समर्थक इन मैचों को देखेंगे।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें कोल्ट्स क्रिकेट क्लब और सारासेन्स क्रिकेट टीम के दरमियान प्रीमियर लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट 2012 में खेले गए मैच की तो यह मैच बहुत ही निराशाजनक रहा है। इस मैच में  कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सारासेन्स क्रिकेट टीम 10.5 ओवरों में 19 रन बनाकर धराशायी हो गई। इसके बाद 20 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने 2.2 ओवरों में 20 रन बनाकर इस टोटल को हासिल कर लिया।

यहाँ देखें पूरा स्कोरकार्ड – https://www.espncricinfo.com/series/premier-limited-over-tournament-2012-13-591852/colts-cricket-club-vs-saracens-sports-club-group-a-591876/full-scorecard

इस वजह से लोकप्रियता खो रहा है ODI क्रिकेट

अगर बात करें ODI क्रिकेट की लोकप्रियता की तो धीरे-धीरे इस प्रारूप का रोमांच समाप्त हो रहा है। दरअसल बात यह है कि, समय के अभाव की वजह से दर्शक 8 घंटे का समय नहीं दे पाते हैं और ऐसे में सिर्फ समर्थकों के पास ओडीआई क्रिकेट का ही विकल्प बचता है। इसी वजह से सभी समर्थक धीरे-धीरे ओडीआई क्रिकेट से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू ODI और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! दोनों फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी-उपकप्तानी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...