भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंडिया ए की टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में कप्तानी की और इसके बाद अब ये ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी कप्तानी करेंगे।
हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फुल टाइम कप्तान बनने को लेकर एक बड़ी जानकारी आई है और इस रिपोर्ट में यह साफतौर पर बताया गया है कि, अय्यर का भारतीय क्रिकेट में क्या भविष्य है। अय्यर के बारे में जारी की गई यह रिपोर्ट तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Shreyas Iyer के बारे में अजित अगरकर ने दिया बड़ा अपडेट!

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के हेड अजित अगरकर के द्वारा बड़ी बात कही गई है। अय्यर के बारे में बात करते हुए अगरकर ने कहा है कि, “ये जाहिर सी बात है कि, अय्यर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि, वो ओडीआई में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हाँ वो ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इसके माध्यम से वो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।”
ओडीआई को लेकर अगरकर ने नहीं की चर्चा
जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का अनाउंसमेंट करने के लिए अजित अगरकर आए तो इन्होंने ओडीआई क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है। इन्होंने कहा कि, “फिलहाल हमारा पूरा फोकस इस वक्त टी20आई वर्ल्डकप और टेस्ट क्रिकेट में है। ओडीआई को लेकर हमने किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की है।”
अगरकर के इस बयान से यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, ओडीआई में अभी कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी और आगमी सालों में वो ही टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे। इसी वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलनी है।
टेस्ट क्रिकेट से Shreyas Iyer ने कर लिया खुद को बाहर
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीसीसीआई को यह बताया है कि, पीठ की इंजरी की वजह से वो रेड बॉल से क्रिकेट से 6 महीनों के लिए दूरी बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अय्यर ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 के फरवरी महीने में खेला था।
🗒️ BCCI statement 🗒️
Mr Shreyas Iyer has informed the BCCI of his decision to take a six-month break from red-ball cricket. Having undergone back surgery in the UK and managed his recovery well, he has recently experienced recurring back spasms and stiffness while playing the… pic.twitter.com/tI43YlQbMW
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 25, 2025
इनके टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 14 मैचों की 28 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। अब इंजरी की वजह से ये वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी कौन करेगा?
अय्यर ने आखिरी टेस्ट मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?
भारतीय ओडीआई टीम के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़ें – जायसवाल, अय्यर, पंत इग्नोर, तो MI-GT-KKR प्लेयर्स का दबदबा , T20 World Cup 2026 के लिए Team India का कॉम्बिनेशन ‘Full n final’