IPL: IPL 2025 अपने पूरे खुमार है। ना केवल भारत बल्कि पुरी दुनिया में आईपीएल का खुमार देखने को मिल रहा है। लेकिन टूर्नामेंट के बीच अनाया बांगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। जिसमें वह इस क्रिकेटर से मिलने पहुंची हैं।
वह वीडियो में क्रिकेट के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में अनाया अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों मे भी थी। उस इंटरव्यू में उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए थे कई बड़े राज भी खोले थे।
इस क्रिकेटर से मिलने पहुंची अनाया
दरअसल अनाया बांगर किसी और नहीं बल्कि भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान से मिलने उनके घर पहुंची थी। अनाया सरफराज खान के घर पहुंचकर सरफराज और उनके पिता से मुलाकात की। बता दें सरफराज खान और अनाया बचपन के दोस्त हैं। दोनो एक साथ क्रिकेट भी खेल चुके हैं। बता दें अनाया हाल ही में जेंडर चेंज करके आर्यन से अनाया बनी हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अनाया बांगर ने इस मुलाकात की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा “हमने फ़ोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था। हम शुरू से ही दोस्त हैं। (We held bats before we held phones. Friends since the beginning.)” अनाया ने आगे मुशीर को टैग करते हुए मिस यू लिखा। बता दें मुशीर फिलहाल IPL में व्यस्त हैं। सरफराज ने भी वीडियो शेयर की जिसमें दोनो मस्ती करते दिखे। साथ ही दोनो एक कार में थार कार के ऊपर बैठे हुए नजर आए।
View this post on Instagram
अनाया ने हाल में किए थे बड़े खुलासे
अनाया बांगर का एक इंटरव्यू हाल में काफी वायरल हो रहा था। जिसमें उन्होंने कई चौकाने वाले खुलासे किए थे। अनाया ने बताया कि उनके साथ उत्पीड़ की बात की। बताया कि एक पुराने क्रिकेटर ने उनके साथ सोने की बात कही थी। साथ ही अनाया ने बताया कि एक क्रिकेटर उन्हें अपनी न्यूड फोटोज भेजता था।
यह भी पढ़ें: Team India के कप्तान के साथ जुड़ा था नाम, लेकिन अब शादी की सालगिरह पर मां बनी ये स्टार प्लेयर