Anaya Bangar in RCB: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर, जिन्होंने जेंडर चेंज कराया है, उनकी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है, क्योंकि वह क्रिकेट फील्ड पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आईं और अब खबरें हैं कि वह महिला प्रीमियर लीग 2026 में हमें खेलते भी दिखाई दे सकती हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2026 में आ सकती हैं नजर

दरअसल, अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किट बैग लेकर प्रैक्टिस करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के तुरंत बाद यह वायरल हो गई और हर जगह एक ही चर्चा चल रही है कि वह WPL 2026 में हमें आरसीबी के लिए खेलते दिखाई दे सकती हैं।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अगर ऐसा होता है तो उनका सबसे बड़ा सपना पूरा हो सकता है।
काफी समय से कर रही हैं अपील
बता दें कि जब से अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने जेंडर चेंज कराया है तब से वह बीसीसीआई और आईसीसी को रूल बदलने को कह रही हैं। उनका लगातार मैनेजमेंट से एक ही दरख्वास्त रहा है कि अब उनका टेस्टोस्टरॉन लेवल गिर चुका है। ऐसे में उन्हें महिला क्रिकेट के लिए एलिजिबल कर दिया जाए, ताकि वो महिला क्रिकेट में खेल सकें और अपना व अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
क्या अनाया बांगर करेंगी RCB से WPL डेब्यू?
Former Indian cricketer Sanjay Bangar’s daughter, Anaya Bangar, who played in the 2017 Ranji Trophy, is preparing to debut in WPL with RCB. ICC rules currently bar gender-change players from women’s international cricket, but Anaya is… pic.twitter.com/pDBShkgPbj
— Indian Sports Fans. Fan Curated & Original (@IndianSportFan) November 11, 2025
यह भी पढ़ें: भारत-अफ्रीका सीरीज में टॉस को लेकर BCCI ने उठाया ऐतिहासिक कदम, इतिहास में पहली बार होगा कुछ ऐसा
लंबे-लंबे शॉट्स लगा रही हैं अनाया
अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें महज एक दिन के अंदर-अंदर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए। इसमें वह एक जोरदार छक्का जड़ते नजर आ रही हैं।
उनके इस वीडियो को देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं और उनके कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही हमें मैदान पर अन्य महिला खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आ सकती हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। मगर इतना जरूर तय है कि उनकी (Anaya Bangar) मैदान पर एंट्री से क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखा जाएगा।
🚨 ANAYA BANGAR SIX 🚨
– ANAYA BANGAR IS READY TO REPRESENT INDIA 🇮🇳
– ANAYA GOT 23.1 MILLION VIEWS ON INSTAGRAM IN JUST 1 DAY 🔥
– WHAT’S YOUR TAKE 🤔 pic.twitter.com/fos7repzdp
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) November 11, 2025