28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) की शुरुआत होने जा रही है। हर कोई इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है और एक्साइटेड हो भी क्यों ना इसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी जो खेलते नजर आने वाले हैं। दलीप ट्रॉफी 2025 में शामिल सभी टीमों को भारतीय क्रिकेट के धुरंधर लीड करते नजर आने वाले हैं और इन्हीं सब चीजों के बीच एक टीम में एंडरसन को भी शामिल कर लिया गया है। तो आइए जानते हैं कि क्या है सारा मामला।
एंडरसन को किया गया टीम में शामिल
बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए फाइनली सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में हमें सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, नॉर्थ जोन, साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें खेलते नजर आने वाले हैं। इसके लिए फाइनली नॉर्थ ईस्ट जोन ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इसी स्क्वाड में जेहू एंडरसन को मौका मिला है।
बता दें कि जेहू एंडरसन 25 साल के हैं और वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो कि मिजोरम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते नजर आते हैं। मिजोरम की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 17 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हुए हैं और अब वह हमें दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके तमाम फैंस और करीबी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
कुछ ऐसा है जेहू एंडरसन का करियर
बता दें कि 25 वर्षीय जेहू एंडरसन ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 587 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 21.66 और स्ट्राइक रेट 48.58 का है। वहीं 15 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 176 और 14 टी20 मैचों में 224 बनाए हैं। 50 ओवर क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 38 रन वहीं टी20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 37 रन है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम जेहू एंडरसन के अलावा जोनाथन रोंगसेन, आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनुम कर्णजीत, सेडेझाली रूपेरो, आशीष थापा, , बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोराह, हेम बहादुर छेत्री, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोजम जोतिन सिंह, पलजोर तमांग, अंकुर मलिक और लामाबम अजय सिंह को मुख्य स्क्वाड में मौका मिला है।
वहीं दिप्पू संगमा, पुखरुंबम प्रफुल्लमणि सिंह, कामशा यांगफो, राजकुमार रेक्स सिंह, बॉबी जोथानसंगा, ली योंग लेप्चा और इमलीवती लेम्तुर स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर टीम से जोड़े गए हैं। इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी जोनाथन रोंगसेन को सौंपी गई है। ऐसे में देखना होगा वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम
जोनाथन रोंगसेन (कप्तान), आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनुम कर्णजीत, सेडेझाली रूपेरो, आशीष थापा, , बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोराह, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोजम जोतिन सिंह, पलजोर तमांग, अंकुर मलिक और लामाबम अजय सिंह।
स्टैंडबायः दिप्पू संगमा, पुखरुंबम प्रफुल्लमणि सिंह, कामशा यांगफो, राजकुमार रेक्स सिंह, बॉबी जोथानसंगा, ली योंग लेप्चा और इमलीवती लेम्तुर।