Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR फैंस को 440 वोल्ट का झटका, आंद्रे रसेल ने अचानक किया संन्यास का फैसला

Andre Russell

Andre Russell: कोलाकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए यह सीजन कुछा खास नहीं जा रहा है। टीम को जीत के लिए संघर्ष करते साफ देखा जा सकता है। हालांकि कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में केकेआर ने 1 रन से जीत दर्ज कर अभी भी प्लेऑफ के रास्ते खोल रखे हैं। यहां से भी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

लेकिन इसी बीच कल के मैच के बाद एक आवाज उठी जोकि केकेआर के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थी। दरअसल मैच के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) के संन्यास की खबर ने तूल पकड़ा। तो आईए जानते हैं क्या रसेल के संन्यास की खबर का पूरा सच-

क्या संन्यास ले रहे हैं Andre Russell

Andre Russell

केकेआर के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) अब 37 साल के हो चुके हैं, इस उम्र में आकर खिलाड़ी अपने संन्यास पर विचार करने लगते हैं, हालांकि रसेल एक बड़ा नाम है तो फैंस को उनके बारे में जानने में रुचि रहती है। इस सीजन फ्लॉप चल रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कल के मैच में 25 गेंदो पर 57 रन बनाकर आलोचकों का मुह बंद कर दिया।

लेकिन रसेल के इस प्रदर्शन के बाद फैंस के मन में रसेल के संन्यास को लेकर सवाल आया। फैंस असमंजस में हैं कि क्या यह रसेल का आखिरी आईपीएल सीजन है, क्या इसके बाद रसेल संन्यास ले लेंगे। तो इस पर वरुम चक्रवर्ती ने जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: इस समीकरण से आसानी से प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर रही KKR, ये गणित से MI-DC हो जायेंगे बाहर

वरुण ने रसेल के संन्यास पर तोड़ चुप्पी

केकेआर की रोमांचक जीत में आंद्रे रसेल (Andre Russell) का बड़ा योगदान रहा है। मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने इंटरव्यू रसेल की खूब जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने रसेल के संन्यास पर भी खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि “जहां तक मैने उनसे बात की उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। वह अभी भी आईपीएल के 2-3 चक्र खेलना चाहते हैं जो कि आसानी से छह साल और है।। वह अभी ठीक और फिट हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र कितनी है। वह जब तक टीम की जीत में अपना योगदान दे सकते हैं वह देंगे यही उनकी मानसिकता है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में, कोई भी इस पर सवाल नहीं उठाएगा।”

आंद्रे रसेल का IPL करियर

अगर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स में के लिए डेब्यू किया था। वह 2 साल तक दिल्ली में रहकर केकेआर में शामिल हो गए। उसके बाद से वह केकेआर के साथ  बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 138 मैच में 28.40 की औसत से 2613 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं उन्होंने 138 मैच में 123 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक  बार फाइव विकेट हॉल और दो बार फोर विकेट हॉल लिया है।

यह भी पढ़ें: MI vs GT Match Preview In Hindi: इस टीम को मिल रही जीत, फाइनल में पहुंचने के मिल जाएंगे सीधे 2 चांस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!