पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक कप्तान पद से हटा दिया और अब इसकी वजह से वह पाकिस्तान क्रिकेट को हमेशा के लिए टाटा बाय-बाय बोल सकते हैं।
कप्तान पद से हटाए जाने से गुस्साए Mohammad Rizwan

बता दें कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को अचानक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान पद से हटा दिया और उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान नियुक्त कर दिया। इसके पीछे पीसीबी ने कोई खास वजह नहीं बताई।
लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रिजवान ने सट्टेबाजी की ऐप प्रमोट करने से साफ इंकार कर दिया था, जिसकी वजह से बोर्ड ने ऐसा फैसला लिया। इन्हीं सब चीजों की वजह से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) काफी गुस्से में हैं और वह अब पाकिस्तान क्रिकेट को बाय-बाय बोल सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है।
रिजवान ने कांट्रेक्ट साइन करने से किया इनकार
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया है और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह शायद अब अपनी मर्जी से खेलें यानी अगर उनका मन करेगा तो वह पाकिस्तान के लिए खेलेंगे अन्यथा वह सिर्फ लीग क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Mohammad Rizwan has refused to sign the central contract offered by the PCB: Reports
The sources have revealed that Rizwan made “certain demands” after being replaced as ODI captain by Shaheen Afridi and being demoted in the B category.
However, the PCB has rejected the demands pic.twitter.com/BmWYiCb19n
— MR BEAN (@Abdullah88214) October 29, 2025
यूएई-ओमान जैसे छोटी टीमों का बन सकते हैं हिस्सा
यही नहीं अगर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) चाहें तो वह पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर कुछ साल किसी अन्य देश के डोमेस्टिक क्रिकेट को खेल उसके इंटरनेशनल टीम से खेलने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। वह चाहें तो ओमान और यूएई जैसी टीम के लिए खेल सकते हैं। इस टीम के लिए पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल चुके हैं।
हालांकि ऐसा कुछ होगा या नहीं इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक काला दिन जैसा होगा।
कुछ ऐसा है मोहम्मद रिजवान का करियर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 33 वर्षीय मोहम्मद रिजवान ने 241 मैचों की 247 पारियों में 8526 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 171 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 शतक और 58 अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 42.84 की औसत और 82.48 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। टेस्ट में उन्होंने 2399, वनडे में 2713 और टी20 में 3414 रन बनाए हैं।