Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम में नहीं मिला मौका तो गुस्साए सरफराज खान ने ठोका तिहरा शतक, तूफानी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिखाया रौब

Angry at not getting a chance in the team, Sarfaraz Khan smashed a triple century, playing a blistering innings and showing the selectors what he's capable of.

Sarfaraz Khan: जब भी किसी खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिलता है तो वह पेड कैंपेन चलाकर, सोशल मीडिया पोस्ट कर के और अपने फैंस द्वारा सिलेक्टर्स पर निशाना साधते हैं। मगर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) थोड़े अलग हैं वो टीम में मौका न मिलने पर अपने बल्ले से जवाब देते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के एक ऐसे ही पारी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने गुस्से में तिहरा शतक ठोक डाला और बता दिया सबको कि वह यहां रूल करने आए हैं।

Sarfaraz Khan ने ठोका तिहरा शतक

Sarfaraz Khan 301
Sarfaraz Khan 301

दरअसल, हम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के जिस पारी की बात कर रहे हैं यह उन्होंने साल 2020 रणजी ट्रॉफी में खेली थी। साल 2020 रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 301 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता। उनकी इस पारी की बदौलत हर जगह उनकी चर्चाएं होने लगी और वह कुछ सालों बाद भारत की जूनियर टीम और फिर सीनियर टीम में भी आ गए।

391 गेंद में बनाए थे 301 रन

UP vs Mumbai, Elite, Group B at Mumbai, Ranji Trophy, Jan 19 2020 - Scorecard
UP vs Mumbai, Elite, Group B at Mumbai, Ranji Trophy, Jan 19 2020 – Scorecard

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई की ओर से खेलते हुए नंबर 6 पर टीम का भार संभाला और उन्होंने 391 गेंद में नाबाद 301 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 76.98 का रहा। वह जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम महज 128 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी।

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सूझबूझ का परिचय दिया। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया और अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली। वह भारत के चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो गए, जिनके नाम प्रोफेशनल क्रिकेट में तीसरा शतक दर्ज है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले RCB ने अपने फैंस को दिया झटका, सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सभी रिलीज

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान उपेंद्र यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 203 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षदीप नाथ भी 115 रन बनाने में सफल हुए।

मुंबई की ओर से रॉयस्टन डायस ने सबसे ज्यादा 3 वहीं तुषार देशपांडे और आकाश पारकर ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। मुंबई की टीम ने अपनी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 688 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। मगर खेल समाप्त होने की वजह से मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

कुछ ऐसा सरफराज खान का फर्स्ट क्लास करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान ने 58 मैचों की 88 पारियों में 4780 रन बना रखे हैं, जोकि उन्होंने 301* के बेस्ट स्कोर और 16 शतकों की मदद से बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 15 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका औसत 63.73 और स्ट्राइक रेट 70.63 का रहा है। वो भारत के बेहतरीन रेड बॉल बल्लेबाजों में शुमार हैं।

FAQs

सरफराज खान का बेस्ट रणजी स्कोर क्या है?

सरफराज खान का बेस्ट रणजी स्कोर 301 रन है।

यह भी पढ़ें: हुड्डा-शंकर समेत ये 10 खिलाड़ी रिलीज! CSK के IPL 2026 से बाहर किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!