Anmolpreet singh

Anmolpreet Singh: आज से भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है। जिसमें पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबज अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने एक रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन खेलते हुए महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उनसे पहले कई और खिलाड़ियों ने भी ये कारनामा किया है। लिस्ट एक क्रिकेट में सबसे कम 29 गेंदों में शतक बना है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने 50 ओवर के घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा है।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क का नाम है। जेक फ्रेजर ने लिस्ट ए क्रिकेट में महज 29 गेंदों में ही शतक जड़ा था। उन्होंने यह कारनामा साल 2023  में एडिलेड के मैदान पर किया था। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 11 छक्के की मदद से 125 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि जेक फ्रेजर ने इसी साल इंटरनेशनल  क्रिकेट में कदम रखा है। हालांकि अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना है।

एबी डिविलियर्स

सबसे तेज शतक बनाने की लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का आता है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक जड़ा था। डिविलियर्स ने महज 44 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेल दी थी। इस पारी में डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खूब धोया था। उन्होंने इस मैच में चौको और छक्को की बारिश कर दी थी। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 16 छक्के जड़े थे।

अनमोल प्रीत सिंह

भारत के अनमोल प्रीत सिंह ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड में अपना नाम तीसरे नंबर पर दर्ज  कराया है। अनमोल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के  पहले दिन ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंदों में 115 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 9 छक्के जड़े हैं। बता दें  26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

कोरी जेम्स एंडरसन

इस कड़ी में अगला नाम न्यूजीलैंड के कोरी जेम्स एंडरसन का है जिसने इस वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर के मैच में सबसे तेज महज 36 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को धूल चटाते हुए 47 गेंदों में 131 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में कोरी ने 6 चौके और 14 छक्के जड़े थे। कोरी ने यह कारनामा साल 2014 में किया था।

ग्राहम रोज

सबसे तेज शतक बनाने की लिस्ट में पांचवा नाम ग्राहम रोज का है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने यह तूफानी पारी साल 1990 में खेला था जिसमें उन्होंने महज 36 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने उस घरेलू मैच में  110 रनों की पारी खेली थी।

अनमोल प्रीत सिंह ने वनडे में जड़ा 35 गेंद पर शतक, जानें 50 ओवर क्रिकेट के सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के नाम 1

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 1-2 नहीं पूरे 6 खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, 3 भारतीय तो 3 ऑस्ट्रेलियाई