भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास से ही बल्लेबाजों का गढ़ माना जाता आ रहा है और इतिहास के पन्नों में की भारतीय बल्लेबाजों ने अपना नाम दर्ज किया है। ये परंपरा आज भी चली आ रही है और युवा भारतीय बल्लेबाज भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इन दिनों बीसीसीआई विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 को आयोजित कर रही है।
इस टूर्नामेंट में खेलते हुए एक बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस बल्लेबाज ने हालिया खेले गए मैच में विध्वंसक बल्लेबाजी करते हुए सभी का मनोरंजन किया है। मजेदार बात यह है कि, शतकीय पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 की नीलामी में बिक नहीं पाया है।
इस भारतीय बल्लेबाज ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिखाया रौद्र रूप
बीसीसीआई इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट का हालिया मुकाबला पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के दरमियान खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह ने 45 गेदों का सामना करते हुए 255.56 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से नाबाद 115 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 12 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए थे। भारतीय समर्थक इस पारी को देखने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
भारत की तरफ से लगाया सबसे तेज शतक
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में अनमोल प्रीत सिंह ने 45 गेदों का सामना करते हुए 115 रन की नाबाद पारी खेली है और इस शतक को लगाकर इन्होंने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कर लिया है। अनमोलप्रीत सिंह अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान के नाम था और इन्होंने बड़ौदा के लिए खेलते हुए 40 गेदों में शानदार शतकीय पारी खेली थी। लिस्ट ए क्रिकेट में अब ये तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
🚨 HISTORY CREATED ANMOLPREET SINGH 🚨
– Anmolpreet Singh smashed fastest List A Hundred by an Indian, from just 35 balls in Vijay Hazare Trophy…!!!!
Anmolpreet was unsold during the IPL 2025 Mega Auction. pic.twitter.com/e1unGVk7jb
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2024
आईपीएल 2025 की नीलामी में अन्सोल्ड हुए अनमोल
पंजाब क्रिकेट संघ से ताल्लुक रखने वाले युवा बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिक पाए हैं। इसके पहले इन्होंने हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था और इन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए की थी। इनकी आक्रमक बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब रिप्लेसमेंट के रूप में इन्हें किसी फ्रेंचाईजी के द्वारा अप्रोच किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ऐसा होगा 15 सदस्यीय टीम इंडिया का दल! नितीश रेड्डी का डेब्यू, तो सूर्या- जायसवाल बाहर