Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हुआ ऐलान, Ruturaj Gaikwad बनेंगे ODI में Team India के नए कप्तान

Announced before the Australia tour, Ruturaj Gaikwad will be the new captain of Team India in ODI

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाजों में से एक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक लंबे अरसे से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोई भी वनडे मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें वनडे टीम के कप्तान बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि सारा मामला क्या है।

शुरू हुई Ruturaj Gaikwad को कप्तान बनाने की चर्चा

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन क्रिकेट टीम के दो लीजेंड्स को लेकर खबर आ रही है कि उनका 2027 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर में होने जा रही ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद बीसीसीआई उन्हें हमेशा के लिए इंडियन टीम से बाहर का रास्ता दिखा देगी। इसी को लेकर नए कप्तान की चर्चा शुरू हो गई है और इस चर्चा में अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी शामिल हो गए हैं।

एस बद्रीनाथ ने कही है यह बात

भारत के पूर्व खिलाड़ियों में से एक एस बद्रीनाथ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बताया है कि अगर रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हो जाते हैं। यानी उस वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आते हैं तो उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया (Team India) को लीड करना चाहिए, क्योंकि ऋतुराज में रोहित और विराट दोनों का मिक्सर है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट

पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया को लीड

asian games 2023 team india

मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहले भी इंडियन क्रिकेट टीम को लीड कर चुके हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि अगर रोहित-विराट का संन्यास तय हो जाता है तो बीसीसीआई अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना सकती है। वैसे भी वह इंडिया को एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता चुके हैं।

इसके अलावा आईपीएल में भी कप्तानी करते नजर आते हैं। ओवरऑल गायकवाड़ का बतौर प्लेयर और कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। चूंकि रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अगला कप्तान शुभमन गिल को बनाने वाली है।

कुछ ऐसा है ऋतुराज का क्रिकेट करियर

28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक छह वनडे मैचों की छह पारियों में 115 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 71 रनों का रहा है। उनके बल्ले से 19.6 की औसत और 73. 24 की स्ट्राइक रेट रन निकले हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मैचों की 20 पारियों में 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रन का है।

ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 38 मैचों की 65 पारियों में 2632 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 41.7 की औसत और 59.01 की स्ट्राइक रेट से बनाया है। रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। बात करें लिस्ट ए क्रिकेट की तो इसमें उन्होंने 86 मैचों की 83 पारियों में 4324 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से लिस्ट ए में 16 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।

इसमें उनका औसत 56.15 और स्ट्राइक रेट 101.66 की है। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने कमाल कर रखा है। टी20 में उन्होंने 150 मैच की 144 पारियों में 4996 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 39.33 की औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं।

FAQs

ऋतुराज गायकवाड़ कितने साल के हैं?

ऋतुराज गायकवाड़ की उम्र 28 साल है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 115 रन बनाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ को लास्ट टाइम कब इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था ?

ऋतुराज गायकवाड़ लास्ट टाइम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: इधर देश मना रहा था 15 अगस्त, उधर टीम इंडिया के दो सूरमाओं ने कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!