Announcement of 18-member Team India for the 5-match Test series against England! Rahane-Pujara-Umesh-Bhuvneshwar return

IND VS ENG: टीम इंडिया (Team India) को अगले साल इंग्लैंड का दौरा है. जहाँ पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. इस सीरीज में कुछ पुराने बड़े नामों की वापसी हो सकती है.

भुवी और रहाणे कर सकते हैं वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रहाणे-पुजारा-उमेश-भुवनेश्वर की वापसी 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, की इस सीरीज के लिए टीम में सीनियर खिलाडियों अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), उमेश यादव (Umesh Yadav) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी हो सकती है. ये सभी खिलाडी पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे है लेकिन अब इस सीरीज के लिए इनकी वापसी संभव हो सकती है.

क्योंकि इनकी जगह पर खेल रहे खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे है. इस वजह से इन्ही खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद टीम के सीनियर खिलाडियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर ये सभी खिलाडी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो उनको टीम से ड्राप किया जा सकता है.

यहीं नहीं इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल हो सकता है. वो भी पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे है. जिसकी वजह से उनके ऊपर तलवार लटक रही है.

फिर खुल सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे

इन खिलाड़ियों का अनुभव और इनका इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे दोबारा टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है. टीम इंडिया पिछले दो बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है लेकिन इस बार उनका फाइनल में जाना मुश्किल लग रहा है जिसकी वजह से बीसीसीआई ये कदम उठा सकती है कि इस विदेशी दौरे के लिए अनुभवी खिलाडियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, उमेश यादव, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6….. ट्रेविस हेड से भी 2 कदम आगे निकला ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, ODI में 157 गेंदों पर ठोके 229 रन, जड़े 15 चौके 13 छक्के