T20 World Cup 2026: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। इंडिया ने दूसरी पारी में 218 रनों की लीड लेते हुए मैच में वापसी कर ली है। इसी बीच यह कहा जा रहा है कि भारत के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) तक के लिए भारत के तीनों फॉर्मेट के उपकप्तान का ऐलान किया जा सकता है। आईए जानते हैं साल 2026 तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए कौन-कौन हो सकते हैं उपकप्तान-
जसप्रीत बुमराह होंगे 2026 तक टेस्टल के उपकप्तान
बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाउ BGT खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थित होने के कारण उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को पर्थ टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। इस जिम्मेदारी को बुमराह ने बखूबी निभाया है। बुमराह जितने अच्छे गेंदबाज हैं वह उतने ही अच्छे उपकप्तान है।
शुभमन गिल के कंधों पर होगी वनडे की उपकप्तानी का भार
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बहुत कम समय में ही नाम और शोहरत कमा लिया है। उनकी काबिलीयत देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें भारत की वनडे टीम का उपकप्तान बनाया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था। सेलेक्टर शुभमन के अंदर भविष्य का कप्तान देख रही है, जिसके लिए उन्हें टीम की उपकप्तनी सौंपी जा रही है। बता दें कि शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के खिलाफ कप्तान बनाया गया है।
हार्दिक संभालेंगे टी20 टीम की उपकप्तानी
बात करें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान भी थे। हार्दिक ने भारतीय टी20 टीम के लिए 16 मुकाबलों में कप्तानी भी की है जिसमें उन्हें 10 मुकाबलों जीत मिली तो वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। हार्दिक टी20 में बतौर उपकप्तान टीम के लिए बिलकुल सही विकल्प हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हार्दिक आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के उपकप्तान होंगे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए C टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के भांजे मयंक और बेटे आर्यवीर दोनों का डेब्यू