IND vs BAN: भारतीय टीम अभी हाल ही श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां टीम ने 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने में सफल रही। जबकि लंका ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करी और भारत को 2-0 से हराने में सफल रही।
हालांकि, अब टीम इंडिया को अपने घर पर बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि, भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे और आप सभी मुकाबले कहां देख सकते हैं।
19 सितंबर से शुरू होनी है सीरीज
इंडिया-बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाना है। बता दें कि, इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है।
यहां देख सकते हैं मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट और टी20 सीरीज सभी दर्शक जिओ सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा सभी दर्शक स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। जबकि इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं।
यहां देखें भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल (टेस्ट)
19 सितंबर से पहला टेस्ट मुकाबला, चेन्नई
27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मुकाबला, कानपुर
भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल (टी20 सीरीज)
पहला टी20 6 अक्टूबर, शाम 7 बजे, ग्वालियर
दूसरा टी20 9 अक्टूबर, शाम 7 बजे, दिल्ली
तीसरा टी20 12 अक्टूबर, शाम 7 बजे, हैदराबाद
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वाड
नजमुल हसैन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद।