Team India Squad For New Zealand T20 Series: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket team) के साथ लास्ट सीरीज बीते साल रोहित शर्मा की अगुआई में खेली थी। यह सीरीज एक टेस्ट सीरीज थी और इसमें टीम इंडिया (Team India) को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है।
करीब 6 महीने बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है और इसके लिए भारत की टीम में 16 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो अकेले दम पर गेम का रुक बदल सकते हैं। तो आइए एक बार न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (New Zealand T20 Series) और इसके लिए भारत के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
करीब 6 महीने बाद New Zealand से टी20 सीरीज खेलेगी इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया को अगले साल की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket team) से भिड़ना है। भारतीय टीम को अगले साल जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होगा। इसका पहला मैच नागपुर में दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर, तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी, चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और अंतिम मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम का ऐलान साल की शुरुआत में कर सकती है और इसमें सभी ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार हैं।
फरवरी में होने वाला है 2026 टी20 वर्ल्ड कप
दरअसल, अगले साल फरवरी-मार्च के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी आयोजन होने वाला है। इस वजह से बीसीसीआई न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में सभी ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है, जो इसमें खेलने के प्रबल दावेदार हैं। इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही संभालते नजर आ सकते हैं। चूंकि उनकी कप्तानी में इंडियन टीम का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा दमदार रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान
कुछ ऐसा है सूर्या का कप्तानी रिकॉर्ड
34 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया को लीड किया है और इस दौरान उनकी अगुआई में भारत ने 17 में जीत और सिर्फ 4 में हार का सामना किया है। उनकी कप्तानी में महज एक मैच टाई हुआ है। वह भारत के सबसे बेहतरीन टी20 कप्तानों में शुमार हैं। ऐसे में वह न सिर्फ न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand) बल्कि इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर खेलते नजर आ सकते हैं।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 21 जनवरी, 2026, नागपुर
- दूसरा टी20: 23 जनवरी, 2026, रायपुर
- तीसरा टी20: 25 जनवरी, 2026, गुवाहाटी
- चौथा टी20: 28 जनवरी, 2026, विशाखापत्तनम
- पांचवां टी20: 31 जनवरी, 2026, तिरुवनंतपुरम
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि कुछ ऐसी ही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते दिख सकती है।