Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हाल ही में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत अर्जित की. वहीं उसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अब टी20 फॉर्मेट में अपनी अगली सीरीज अगस्त 2025 के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है.
टी20 फॉर्मेट में इस समय टीम इंडिया के लिए कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) उठा रहे है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम के लिए लीडरशीप रोल में यह दो खिलाड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे.
सूर्यकुमार यादव बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद से टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव निभाते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी का जिम्मा उठाएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक हुई सभी सीरीज में टीम इंडिया ने जीत अर्जित की है.
अक्षर पटेल करेंगे टीम इंडिया की उप- कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने टीम के उप- कप्तान के रूप में नियुक्त किया है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि अक्षर पटेल को ही सेलेक्शन कमेटी श्रीलंका और इंडिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.
Vice-captain Axar Patel, reporting for duty 🇮🇳🫡 pic.twitter.com/2Z9LAmouHu
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 20, 2025
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रासिख सलाम और ईशान किशन
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6…. 13 चौके 6 छक्के, मार्कस स्टोइनिस का तूफ़ान, 63 गेंदों पर 124 रन बनाकर मचाया कोहराम