IND vs ENG: अभी हाल ही में इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेला गया है। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने बाजी मारी थी। भारत ने इंग्लिश टीम (England Team) को दोनों सीरीज में मात दी। अब दोनों टीमों को एक बार फिर से टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। जिसके लिए भारत के हेड कोच का चुनाव हो चुका है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको इस सीरीज के लिए भारत के हेड कोच के बारे में बताने वाले हैं।
इन दिग्गजों को मिलेगी जिम्मेदारी
बता दें भारत को जून में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसमें भारत के हेड गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ही रहेंगे। इस सीरीज के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर होंगे। उनका साथ शीतांशु कोटक और मोर्ने मोर्केल देंगे। बता दें फिलहाल शीतांशु कोटक को नया बैटिंग कोच बनाया गया था।
हो सकता है आखिरी मौका
बता दें इस सीरीज भारत टेस्ट सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। दरअसल भारत इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेला था और दोनों ही सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। यहां तक की न्यूजीलैंड ने भारत को उनके घर में ही हराया था। कोच गौतम गंभीर और उनकी कंपनी के लिए यह टेस्ट फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित करने का आखिरी मौका होगा। इस सीरीज में सबकी निगाहें भारतीय टीम पर ही होंगी।
कब भिड़ेंगे IND vs ENG
बता दें भारतीय टीम जून में इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ेंगी। जिसमें यह सीरीज इंग्लैंड के घरेलू मैदान पर होना है। बता दें यह सीरीज 20 जून से शुरु होकर 31 जुलाई तक खेली जाएगी। बता दें इससे पहले भारत और इंग्लैंड पिछले साल जनवरी में टेस्ट सीरीज के भिड़ी थी जिसमें भारत ने बाजी मारते हुए 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में गेल के 30 बॉल के शतक को पीछे छोड़ देंगे ये 2 बल्लेबाज, सिर्फ यही ठोक सकते इससे कम गेंद पर शतक