Asia Cup 2025 – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। आपको याद दिला दे टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, बोर्ड ने पूर्व आयरलैंड ऑलराउंडर जॉन मूनी को टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। तो आइये इस बारे में विस्तार से जाने।
जॉन मूनी बने अफगानिस्तान टीम के फील्डिंग कोच
दरअसल, 43 साल के जॉन मूनी (John Mooney) का खेल और कोचिंग करियर काफी शानदार रहा है। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने आयरलैंड के लिए 91 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 64 ODI और 27 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। साथ ही बता दे मूनी 3 वनडे वर्ल्ड कप (2007, 2011, 2015) और दो T20 वर्ल्ड कप (2009, 2010) में अपनी टीम का हिस्सा रहे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मूनी अफगानिस्तान टीम से जुड़े हैं। क्यूँकि साल 2018 से 2019 के बीच वे पहले भी टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं।
Also Read – आर अश्विन ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, इस वजह से IPL 2026 से पहले छोड़ दिया CSK का साथ
उस दौरान अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट डेब्यू खेला था। इसके अलावा मूनी 2019 में वेस्ट इंडीज पुरुष टीम के साथ भी काम कर चुके हैं और हाल ही में आयरलैंड महिला टीम के लिए अस्थायी कोच की भूमिका निभा भी रहे थे। ऐसे में उनके पास ECB लेवल 1, 2 और 3 कोचिंग सर्टिफिकेट हैं, जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी कोचिंग काबिलियत और अनुभव को साबित करते हैं।
नए फिजियोथेरेपिस्ट की भी एंट्री
साथ ही बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में फील्डिंग कोच के अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में नए फिजियोथेरेपिस्ट निरमलन थनाबलासिंगम को भी जोड़ा है। बता दे ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करने वाले निरमलन स्पोर्ट्स साइंस और चोट प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं। और तो और वे पहले श्रीलंका क्रिकेट, ILT20 की डेजर्ट वाइपर्स टीम और BBL की सिडनी थंडर जैसी बड़ी टीमों के साथ काम कर चुके हैं।
अफगानिस्तान की बड़ी तैयारी
और आखिर में बता दे, अफगानिस्तान की टीम इन दिनों अबू धाबी में तैयारी कैंप कर रही है। टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज भी खेलेगी। लेकिन इसी बिच नए कोच और सपोर्ट स्टाफ टीम से जुड़ चुके हैं ताकि खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट से पहले बेस्ट फिटनेस और स्किल्स के साथ मैदान में उतरें।
एशिया कप में बनेगा बड़ा माहौल
तो वहीं अफगानिस्तान की टीम पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में नए फील्डिंग कोच और फिजियो के आने से टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बड़ा फायदा मिल सकता है। याद दिला दे मैदान पर अफगानिस्तान हमेशा से अपने स्पिन अटैक और युवा बल्लेबाजों के दम पर विरोधियों को टक्कर देती आई है।