टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब रोहित शर्मा को ही ओडीआई टीम की कप्तानी सौंपी रहने दी जाएगी। इसके साथ ही ये टेस्ट में भी टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। जबकि टी20 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। लेकिन इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तानों को लेकर भी गोपनीय तरीके से जानकारी साझा कर दी गई है। आज हम आपको तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तानों के बारे में बताएंगे।
टेस्ट में ये खिलाड़ी होगा Team India का उपकप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अद्वितीय है उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है और यह रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देते हैं । कहा जा रहा है कि, जब तक रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे तो जसप्रीत बुमराह बतौर उप कप्तान भारतीय स्क्वायड का हिस्सा रहेंगे इसके बाद मैनेजमेंट इन्हें टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपेगी।
ओडीआई में शुभमन संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इन्हें भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। इसी वजह से कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट रोहित शर्मा की कप्तानी में जब भी टीम का ऐलान करेगी तो उसमें शुभमन गिल उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे।
टी20 में अक्षर के ऊपर जता रहे हैं भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। जब अक्षर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी तब से सभी समर्थकों के द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि, मैनेजमेंट अब T20 क्रिकेट में अक्षर पटेल को हमेशा के लिए यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए भी दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से ऋषभ पंत की छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस