Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत के हर फॉर्मेट के उपकप्तान का ऐलान, ये 3 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

Announcement of vice-captain of every format of India till the year 2027 World Cup, responsibility to these 3 players

2027 World Cup : इंडियन क्रिकेट में एक नई रणनीतिक दिशा की शुरुआत हो चुकी है। BCCI ने 2027 वर्ल्ड कप तक की दीर्घकालिक योजना को ध्यान में रखते हुए तीनों फॉर्मेट — टेस्ट, ODI और T20 — के लिए अलग-अलग उपकप्तानों की नियुक्ति के सोच रही है। बता दे चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने फॉर्म, फिटनेस, नेतृत्व क्षमता और निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए जिन 3 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपी है, वे हैं — कौन है वो खिलाडी आइये जानते है। 

शुभमन गिल – ODI के उपकप्तान

2027 World Cupदरअसल, शुभमन गिल को ODI टीम का उपकप्तान बनाए जाने का फैसला बिल्कुल तर्कसंगत है। बता दे 25 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने पिछले 2 वर्षों में ODI क्रिकेट में जो निरंतरता दिखाई है, वो अद्वितीय रही है। वहीं अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ ODI मैच के दौरान गिल ने अपने करियर का 50वां वनडे खेलते हुए ODI इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया।

बता दे उन्होंने हाशिम अमला जैसे दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए केवल 50 पारियों में यह आंकड़ा छुआ, जबकि अमला को इसके लिए 51 पारियों की जरूरत पड़ी थी। शुभमन गिल की तकनीक, धैर्य और तेज़ रन बनाने की क्षमता उन्हें रोहित शर्मा के बाद अगला सबसे उपयुक्त लीडर बनाती है। साथ ही बता दे वह अब तक 4 दोहरे शतक सहित कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं और भविष्य में उन्हें कप्तान के रूप में देखने की उम्मीद की जा सकती है।

Also Read : इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को बनाया भारत का अगला ‘लीडर’, 2027 वर्ल्ड कप तक की प्लानिंग तैयार

ऋषभ पंत – टेस्ट टीम के उपकप्तान

साथ ही ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में भूमिका और योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वे सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि टेस्ट इतिहास के पहले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में यह मील का पत्थर छुआ और 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1976 रन बनाए हैं — औसत लगभग 40 और इसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं खास बात यह है कि धोनी जैसे दिग्गज भी विदेशी टेस्ट में सिर्फ 1 शतक ही बना सके थे, जबकि पंत पहले ही 5 शतक बना चुके हैं। दरअसल, उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, विकेट के पीछे चपलता और मैदान पर सकारात्मक ऊर्जा उन्हें उपकप्तानी के लिए आदर्श बनाती है।

अक्षर पटेल – T20 के उप-कप्तान

बता दे अक्षर पटेल को T20 फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाना एक दूरदर्शी निर्णय है। दरअसल, एक समय ऐसा था जब उन्हें रविंद्र जडेजा की छाया माना जाता था, लेकिन अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपनी अलग पहचान बना ली है। याद दिला दे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच में जब केन विलियमसन सेट होकर खेल रहे थे, तब अक्षर ने उन्हें आउट कर मैच का रुख पलट दिया।

उन्होंने 10 ओवर के कोटे की आखिरी गेंद पर यह विकेट लिया था, हालांकि मीडिया का फोकस वरुण चक्रवर्ती की 5 विकेटों पर रहा। अक्षर पटेल ने 2022 के बाद से अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी काम किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी इसका प्रमाण है। अब वह T20 में ना सिर्फ उपयोगी गेंदबाज हैं बल्कि एक फिनिशर के रूप में भी उभरे हैं।

295
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : कर्नाटक प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की हुई घंघोर बेइज्जती, इंटरनेशनल प्लेयर थे शामिल, 5-5 हजार में बिके

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!