IPL 2025 में में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टीमें बड़े स्कोर को भी आसानी से चेज़ करती हुई दिख रही हैं. वहीं इसी बीच आईपीएल से कई दुख भरी खबरें भी निकल कर सामने आ रही है जो फैंस को उदास कर रही है. आईपीएल (IPL) शुरू होने के बाद कई खिलाड़ी इस बड़ी लीग से बाहर चले गए हैं. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) हो या राजस्थान के हसरंगा या गुजरात के ग्लेन फिलिप्स, लेकिन इन सब के बीच अब एक और खिलाड़ी है जो IPL 2025 से बाहर हो सकता है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
कौन खिलाड़ी होगा IPL 2025 से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH VS PBKS) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला काफी शानदार था. पहाड़ जैसे स्कोर को भी हैदराबाद की टीम ने आसानी से चेज़ कर लिया था. वहीं इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पंजाब के फैंस को उदास कर दिया.
दरअसल हैदराबाद और पंजाब के मुकाबले के बीच पंजाब के तेज़ गेंदबाज लौकी फेर्गुसन (Lockie Ferguson) इंजरी के कारण मैदान छोड़ कर चले गए थे. लौकी फेर्गुसन ने इस मुकाबले में महज दो ही गेंद डाली थी और उन्हें दिक्कत आने लगी जिसके कारण उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था.
IPL 2025 से होंगे बाहर
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लौकी फेर्गुसन को पहले भी हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. वो पहले भी इसका शिकार हो चुके हैं. आईपीएल से पहले ILT20 लीग में वो इंजरी का शिकार हुए थे जिसके बाद वो काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि क्या लौकी फरफर्गुसन आईपीएल से अब बाहर हो जाए ये या वो जल्द ही वापसी करेंगे.
अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी टीम द्वारा नहीं दी गई है. अगर लौकी फरफर्गुसन की इंजरी गहरी होती है तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं और पंजाब को बीच आईपीएल में ही एक बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी माना जाएगा. अंतिम फैसला टीम को ही लेना हैं.
ये भी पढ़ें: आखिरकार इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कबूला सच, बोला-नहीं आती इंग्लिश, अनपढ़ हूँ..’