Manchester Test: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी,
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी इंग्लैंड दौरे पर एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी टेस्ट ऑफ स्पिनर ने अचानक ही अपना नाम वापस ले लिए। क्या है पूरा मामला आइये जानते है।
साजिद खान अब इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे
दरअसल, केंट के टोनब्रिज स्कूल ग्राउंड में अभ्यास के दौरान साजिद के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। मेडिकल जांच के बाद चोट को गंभीर मानते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तुरंत पाकिस्तान वापस भेजने का निर्णय लिया है। जहां वह लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी NCA में अपना इलाज कराएंगे। वहीं साजिद के बाहर होने से पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी इकाई को भारी नुकसान हुआ है, खासकर जब टीम को तीन एकदिवसीय मैचों के शुरुआती मैच में प्रोफेशनल काउंटी क्लब सिलेक्ट इलेवन से भिड़ना है।
Also Read : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित हुए कप्तान और उपकप्तान, गंभीर के इन शेरों को मिली जिम्मेदारी
साथ ही बता दे सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अब तक उनके विकल्प के लिए किसी खिलाड़ी की मांग नहीं की है, जिससे स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अब सीमित विकल्पों पर टिक गई है।
साजिद खान – पाकिस्तान का भरोसेमंद टेस्ट स्पिनर
रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो साजिद खान भले ही अब इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड उन्हें पाकिस्तान का एक भरोसेमंद स्पिनर बनाता है। बता दे 12 टेस्ट मैचों में 27.28 की औसत से 59 विकेट झटकने वाले साजिद ने कई मौकों पर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला है। वहीं उन्होंने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, हालांकि उस मैच में वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुल 15 विकेट लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसमें खासतौर पर दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। वहीं उन्होंने एक बार तो जॉन सीना स्टाइल सेलिब्रेशन कर के भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
“अगर क्रिकेटर नहीं होता, तो गैंगस्टर होता”
दरअसल, हाल ही में साजिद खान ने एक इंटरव्यू में दिलचस्प लेकिन चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर वे क्रिकेटर नहीं होते, तो शायद गैंगस्टर होते। इस जवाब पर होस्ट भी हैरान रह गए और हल्के-फुल्के अंदाज़ में बोले कि “आपके व्यक्तित्व से ये लगता भी है।” बता दे इस इंटरव्यू में साजिद ने बताया कि उनकी कड़क मूंछें और तीखा लुक अक्सर लोगों को डरा देता है, यहां तक कि जब वो हंसते हैं तब भी लोग डर जाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने किसी को जानबूझकर नहीं डराया, लेकिन उनके लुक और अंदाज़ से बल्लेबाज खुद ही दबाव में आ गए।
Also Read : एशिया कप 2025 का मजा किरकिरा, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, हुआ अधिकारिक ऐलान