Indian cricketer: भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज खेल रही है और उसके खिलाड़ी अच्छा भी कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर भारत के कुछ क्रिकेटर्स के साथ लाइफ खेल रही है, क्यूंकि उनके पुराने कर्म कांडों का अब एक एक कर पर्दापाश हो रहा है। कुछ ही दिनों पहले 20 साल के स्वस्तिक चिकारा के चैट्स लिक हुए थे और अब उसके बाद अभिषेक पोरेल का नाम भी सामने आ गया है।
स्वस्तिक चिकारा के Abishek Porel पर गिरी गाज

दरअसल, कुछ ही दिनों पहले जिस सोशल मीडिया यूज़र ने स्वस्तिक चिकारा के प्राइवेट मैसेज वायरल किए थे उसी ने अब कुछ नए स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उसने पोरेल के साथ बातचीत का दावा किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, इस मामले में जो लड़की शामिल है उसका नाम रिया आहूजा है, जोकि एक इन्फ्लुएंसर है और उसकी उम्र 19 साल है। हालांकि अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) ने जो भी मैसेज किए हैं या बात हुई है वो पूरी तरह से नॉर्मल है। इन बातचीत में सिर्फ़ “हे”, “हाय” और बातचीत शुरू करने की सामान्य कोशिशें शामिल हैं, जिसमें किसी भी तरीके की अपमानजनक चीजें शामिल नहीं हैं।
– After swastik chikara , now she leaked Abhishek
porel’s chats as well, and it’s all the messages are
normal.
– She herself is accepting that she deliberately leaked
chats to gain cheap clout and fame.– Texting someone a crime now? . he was simply trying… https://t.co/fq8kOHO1pX pic.twitter.com/5hqOuRrZ5l
— Bewda babloo 🧉 (@babloobhaiya3) January 13, 2026
फैंस उठा रहे हैं सवाल
मालूम हो कि अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) पर फैंस सवाल खड़े करने के वजाय उनका समर्थन कर रहे हैं। लेकिन ये प्राइवेट चैट लीक करने वाले लोगों पर फैन सवाल उठा रहे हैं। फैंस का कहना है कि अभिषेक द्वारा भेजे गए मैसेज बिल्कुल भी गलत नहीं हैं और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
सभी का कहना है कि दोनों वयस्क हैं और अपनी मर्जी से निर्णय ले रहे हैं। निजी बातचीत को लीक करना, निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बताते चलें कि खुद लड़की ने दावा किया कि उसने ऑनलाइन प्रसिद्धि और ध्यान पाने के लिए चैट को लीक की थी।
विजय हजारे ट्रॉफी में ढा रहे हैं कहर
23 वर्षीय अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) इन दिनों बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं और इस विजय हजारे ट्रॉफी में उनका फॉर्म भी काफी शानदार है। उन्होंने अंतिम पांच मैचों में एक शतक, एक अर्धशतक बनाया है। उनके रीसेंट स्कोर 11, 30*, 106, 38 और 56 हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अभिषेक ने कमाल का प्रदर्शन किया था और वह हमें आगे भी कंटिन्यू बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखाई देते रहेंगे।
FAQs
अभिषेक पोरेल की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम ने इंग्लिश की उड़ाई धज्जियाँ, ‘MOST’ को कह दिया ‘MOMOS’, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़