कैरीबियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस बनाम बारबाडोस रॉयल्स (Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals) के रूप में भारतीय समय के अनुसार 04 बजकर 30 मिनट से 17 अगस्त की सुबह खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को हारेगी वो अंक तालिका में पीछे हो जाएगी।
इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और मुकाबले के बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं। समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है और मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए टीम कितना स्कोर बना सकती है। इसके साथ ही यह जानना चाहते हैं कि, दोनों ही टीमों के बीच आकड़े किस प्रकार के हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस बनाम बारबाडोस रॉयल्स (Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals) मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए कितना स्कोर बन सकता है। इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी हो सकता है और दोनों ही टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals पिच रिपोर्ट
एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस बनाम बारबाडोस रॉयल्स (Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals) मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 04 बजकर 30 मिनट से सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान में खेला जाएगा। यह मैदान अपनी स्पिन फ़्रेंडली विकेट के लिए जाना जाता है और इसी वजह से इस मैदान में ज्यादा रन बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। यहाँ पर अक्सर ही यह देखा जाता है कि, पावरप्ले के दौरान ही स्पिनर्स प्रभाव में आ जाते हैं और वही बल्लेबाज रन बनाने में सफल होते हैं जो स्पिनर को बेहतर तरीके से खेलते हैं।
यहाँ अक्सर ही यह देखा जाता है कि, कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमें आसानी से मुकाबले में जीत हासिल करती हैं। लेकिन एक बात है कि, इस मैदान में खेले जाने वाले मैच बेहद ही रोचक होते हैं।
अगर आकड़ों की बात करें तो इस मैदान में कुल 34 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 12 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है तो वहीं 20 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही 2 मुकाबले बेनातीजा भी रहे हैं। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें 130 रनों के करीब स्कोर बनाने में सफल होती हैं। वहीं दूसरी पारी में टीमों का औसत स्कोर 116 रन है तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि, पिच कितनी अधिक स्लो हो जाती है।
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals वेदर रिपोर्ट
एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस बनाम बारबाडोस रॉयल्स (Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals) मुकाबला 17 अगस्त की सुबह 04 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। 17 अगस्त की सुबह बारिश की संभावना बनी हुई है और बारिश की वजह से मुकाबला धुल सकता है। मुकाबले में बारिश की संभावना 45 फीसदी बनी हुई है और 32 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और 79 फीसदी नमी हवा में बनी रहेगी।
- बारिश की संभावना – 45 प्रतिशत
- हवाओं की रफ्तार – 32 किमी/घंटे
- हवाओं में नमी – 79 फीसदी
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals Head To Head
अगर बात करें एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस और बारबाडोस रॉयल्स (Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals) के बीच सीपीएल में आकड़ों की तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने शानदार जीत हासिल की है।
Antigua and Barbuda Falcons का स्क्वाड CPL 2025 के लिए
ज्वेल एंड्रयू (विकेट कीपर), रहकीम कॉर्नवाल, शाकिब अल हसन, जस्टिन ग्रीव्स, बेवॉन जैकब्स, इमाद वसीम (कप्तान), फैबियन एलन, जोशुआ जेम्स, नवीन-उल-हक, एएम ग़ज़नफ़र, जेडन सील्स, ओबेद मैकॉय, केविन विकम, ओडियन स्मिथ, शमर स्प्रिंगर, अमीर जंगू और करीमा गोर।
Barbados Royals का स्क्वाड CPL 2025 के लिए
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेकेरे पैरिस, कोफी जेम्स, शेरफेन रदरफोर्ड, रिवाल्डो क्लार्क़े, कदीम एलीन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, जोहान लेन, नईम यंग, ज़िशान मोटारा, मुजीब उर रहमान, जोमेल वार्रिकान, रेमन सिमोंड्स
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals मुकाबले के लिए Barbados Royals की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शेकेरे पैरिस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, कोफी जेम्स, मुजीब उर रहमान, जोमेल वार्रिकान, रेमन सिमण्ड्स और नईम यंग।
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals मुकाबले के लिए Antigua and Barbuda Falcons की संभावित प्लेइंग 11
रहकीम कॉर्नवाल, ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, शाकिब अल हसन, फैबियन एलन, इमाद वसीम (कप्तान), ओडियन स्मिथ, जेडेन सील्स, एएम ग़ज़नफ़र, ओबेद मैककॉय और करीमा गोर।
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals मुकाबले के लिए Dream-11 टीम
विकेटकीपर – क्विंटन डी कॉक और ज्वेल एंड्रयू
बल्लेबाज – ब्रेंडन किंग, बेवॉन जैकब्स, रोवमन पॉवेल
ऑलराउंडर – शाकिब अल हसन, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलन,
गेंदबाज – अल्लाह गजनफर, मुजीब उर रहमान और जेडेन सील्स
प्लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, बेवॉन जैकब्स, रोवमन पॉवेल, शाकिब अल हसन, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलन, अल्लाह गजनफर, मुजीब उर रहमान और जेडेन सील्स।
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals Players To Watch
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक – 30+ स्कोर
रोवमन पॉवेल – 30+ स्कोर
ब्रेंडन किंग – 30+ स्कोर
बेवॉन जैकब्स – 30+ स्कोर
फैबियन एलन – 30+ स्कोर
गेंदबाज
जोमेल वार्रिकान – 2+ विकेट
अजमतउल्लाह उमरजई – 2+ विकेट
अल्लाह गजनफर – 2+ विकेट
जेडेन सील्स – 2+ विकेट
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals Score Prediction (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस – 145-150
बारबाडोस रॉयल्स – 155-160
Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals Match Prediction
एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस बनाम बारबाडोस रॉयल्स (Antigua and Barbuda Falcons vs Barbados Royals) मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स की टीम का पलड़ा भारी है। बारबाडोस रॉयल्स ने अभी तक इस सत्र में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है लेकिन इनका स्क्वाड बेहद ही खतरनाक है। दूसरी तरफ एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस अपने अभियान का पहला मुकाबला हार चुकी है और ऐसे में इनके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम हो चुका है। इसी वजह से बारबाडोस रॉयल्स को थोड़ा सा एडवांटेज दिया जा रहा है।
- एंटिगुआ एण्ड बरबुडा फॉल्कंस के जीतने की संभावना – 42 फीसदी
- बारबाडोस रॉयल्स के जीतने की संभावना – 58 फीसदी
FAQS