Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट की कोई ऐसी चीज जो आपने अपने पिता से ली हो? आर्यवीर सहवाग ने बताया सच

क्रिकेट की कोई ऐसी चीज जो आपने अपने पिता से ली हो? आर्यवीर सहवाग ने बताया सच

Virender Sehwag Son Aaryavir: क्रिकेट के मैदान में हमने कई ऐसी पीढ़ी देखी, जिनके दादा से लेकर नाती तक मैदान में अपना जलवा दिखाते नजर आए। भारतीय क्रिकेट में भी ऐसा देखने को मिला है कि पहले पिता ने अपना जलवा दिखाया और बाद में बेटे ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया हो। कुछ ऐसा ही काम अब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर कर रहे हैं, जो इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में हिस्सा ले रहे हैं।

जूनियर सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग में इस साल ऑक्शन के दौरान सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख की बड़ी राशि में खरीदा था। हालांकि, आर्यवीर को खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि टॉप ऑर्डर में जगह नहीं थी। लेकिन यश धुल के दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए जाने की वजह से आर्यवीर को मौका मिला और उन्होंने अपनी छोटी लेकिन तूफानी पारी से जमकर सुर्खियां बटोर ली।

अपनी तूफानी बल्लेबाजी से आर्यवीर सहवाग ने लगाई आग

क्रिकेट की कोई ऐसी चीज जो आपने अपने पिता से ली हो? आर्यवीर सहवाग ने बताया सच

बुधवार, 27 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स का सामना ईस्ट दिल्ली राइडर्स से हुआ। इस मैच में आर्यवीर को खेलने का मौका मिला। मैच में सेंट्रल दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ईस्ट दिल्ली की पूरी टीम 16 ओवर में 93 रन बनाकर ढेर हो गई। सेंट्रल दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने आए आर्यवीर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और नवदीप सैनी के ओवर में लगातार दो चौके जड़े।

सलामी बल्लेबाज ने पांचवें ओवर में रौनक वाघेला के खिलाफ दो और चौके लगाए। हालांकि, वह उसी ओवर में 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। छोटी पारी के बावजूद आर्यवीर अपने ताबड़तोड़ अंदाज से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे।

पिता से इस खास शॉट को लेकर चाहते हैं आर्यवीर

आर्यवीर काफी चर्चा में हैं और इस बीच उनका एक खास वीडियो भी आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में आर्यवीर कहते हैं कि एक शॉट जो वह अपने पिता से ले सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा लेकिन वह स्क्वायर कट और अपर कट है। इसके बाद, सहवाग और आर्यवीर के शॉट खेलने की क्लिप दिखाई जाती है।

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग अपने करियर के दिनों में गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम माने जाते थे। सहवाग के पास ताकत के साथ-साथ नजाकत वाले शॉट भी थे। वह काफी आसानी से स्क्वायर कट और अपर कट खेला करते थे। इसी वजह से कई बार गेंदबाज उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में छोटी गेंद डालने से कतराते थे।

विराट कोहली के साथ खेलना चाहते हैं आर्यवीर

कई युवा खिलाड़ियों की तरह आर्यवीर भी विराट कोहली के साथ खेलने की इच्छा रखते हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में आर्यवीर ने सचिन तेंदुलकर की तुलना में विराट को चुना था। जूनियर सहवाग ने कहा था कि अगर पापा होते तो सचिन को चुनते लेकिन मैं विराट को चुनूंगा क्योंकि वह हमारी पीढ़ी के सबसे महान खिलाड़ी हैं। इसके अलावा आर्यवीर ने कोहली के साथ खेलने की इच्छा भी जताई।

FAQs

आर्यवीर सहवाग की उम्र क्या है?
आर्यवीर सहवाग की उम्र 17 वर्ष है। इस अक्टूबर वह 18 वर्ष के हो जाएंगे।
DPL 2025 में आर्यवीर सहवाग किस टीम का हिस्सा हैं?
आर्यवीर सहवाग DPL 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Netherlands, 1st T20I Match Prediction in hindi: ये टीम को मिलेगी हार, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!