Apart from Rahane and Rinku, KKR has 5 captaincy options, Shahrukh Khan can soon announce the name of the new captain

KKR: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन ट्रॉफी जितने के बाद इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस वजह से कप्तानी को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि अजिंक्य रहाणे कप्तान बन सकते हैं।

वहीं कुछ में रिंकू सिंह के कप्तान बनने की बात कही जा रही है। हालांकि इन दोनों के अलावा केकेआर के खेमें में 5 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कप्तानी के दावेदार हैं। तो आइए एक एक करके उन सभी कप्तानों के बारे में जानते हैं।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं KKR के कप्तान

KKR

वेंकटेश अय्यर

अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह के अलावा केकेआर के खेमें में मौजूद कप्तानी के विक्लपों में सबसे पहला और सबसे बड़ा नाम वेंकटेश अय्यर का है। मालूम हो कि वेंकी बीते कई सालों से इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं और इस बार इस टीम ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। ऐसे में वह कप्तान बनाए जा सकते हैं।

सुनील नरेन

रहाणे, रिंकी और वेंकटेश के बाद इस लिस्ट में अगर किसी खिलाड़ी का नाम आता है तो वह इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन का है। मालूम हो कि नरेन इस टीम के साथ शुरुआत से ही हैं और इसके हार बार चैंपियन बनने में उनका महत्पूर्ण योगदान रहता है। बीते सीजन भी उनका कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था। इस वजह से उनके आसार भी हैं।

आंद्रे रसेल

सुनील नरेन के बाद इस टीम की जीत में अगर कोई खिलाड़ी सबसे अधिक योगदान निभाता है तो वह आंद्रे रसेल हैं और वह भी शुरुआत से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं। इस वजह से वह भी कप्तान बनाए जा सकते हैं।

क्विंटन डी कॉक

इस लिस्ट में अगला नाम साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्विंटन डी कॉक का है। मालूम हो कि क्विंटन डी कॉक का इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्हें कप्तानी का भी तजुर्बा है। इस वजह से वह भी कप्तान बनाए जा सकते हैं।

मनीष पांडे

केकेआर जिन खिलाड़ियों को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है उनमें अगला नाम मनीष पांडे का है। बता दें कि मनीष पांडे आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं और उन्होंने इस टीम के साथ कई सालों तक खेला था। वह इस टीम को अपनी बल्लेबाजी से फाइनल भी जीता चुके हैं। इस वजह से यह टीम उन्हें भी कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह कप्तान, ईशान को उपकप्तान की जिम्मेदारी, तो पृथ्वी-शार्दुल लौटे, अफ़ग़ानिस्तान से 1 टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारत की C टीम