टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अब इंजरी से रिकवर हो चुके हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में ये लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। शमी की धारदार गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये आसानी के साथ मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं। शमी जिस हिसाब से खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि, इन्हें अब टीम इंडिया में शामिल होना चाहिए। मगर मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा स्क्वाड में शामिल नहीं किया जा रहा है। कुछ इसके पीछे शमी और रोहित के दरमियान हुए मतभेद को भी बता रहे हैं।
Mohammed Shami-रोहित के बीच हुई लड़ाई
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस वायरल पोस्ट को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, उस पोस्ट में यह कहा जा रहा है कि, कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के दरमियान रिश्तों में कुछ खटास है और इसी वजह से दोनों ही खिलाड़ी आपस में बातचीत नहीं कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इसी खटास की वजह से ही टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को भारतीय कप्तान के द्वारा मौका नहीं दिया जा रहा है।
View this post on Instagram
शानदार खेल दिखा रहे हैं Mohammed Shami
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) करीब साल भर से एंकल इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। लेकिन कुछ हफ्तों पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान में वापसी की है और इसके बाद सैयस मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ये बंगाल की टीम के लिए मैच विनर के रूप में उभर रहे हैं। शमी इस टूर्नामेंट में गेंद के साथ साथ बल्लेबाजी मे भी टीम के लिए लगातार उपयोगी साबित हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इन्होंने अभी तक में 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 27.71 की बेहतरीन औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 56 रन देकर 6 विकेट रहा है।
इसे भी पढ़ें – इन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खफा हुए कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर