Team
Team

टी20 क्रिकेट को ताबड़तोड़ क्रिकेट कहा जाता है और इस प्रारूप में हर एक टीम की कोशिश रहती है कि, वो बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाए।आज टीम इंडिया (Team India) टी20 क्रिकेट की बादशाह है और भारतीय टीम ने कई मर्तबा बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। एक टीम ने तो बल्लेबाजी के दौरान शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया था और इस दौरान टीम के 2 खिलाड़ियों ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा कि, अब टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का भविष्य अंधकार की तरफ जा रहा है।

इस Team ने लगाया रनों का अंबार

6,6,6,6,6,6.... टी20 इंटरनेशनल मैच में आया गजब का तूफ़ान, इस टीम ने 20 ओवर के मुकाबले में ठोक डाले 427 रन 1

टी20 क्रिकेट में एक बार एक टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 427 रन बनाए थे और यह रिकॉर्ड महिला टीम के द्वारा बनाया गया था। अर्जेन्टीना और चिली की महिला टीमों के दरमियान खेले गए इस मैच में अर्जेन्टीना की महिला टीम (Argentina Women’s Team) ने बल्लेबाजी के दौरान रनों का अंबार लगा दिया है। अर्जेन्टीना की टीम ने इस मैचमें बल्लेबाजी के दौरान निर्धारित 20 ओवरों में 427 रन बनाए थे। अर्जेन्टीना की महिला क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ियों ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान शानदार शतकीय पारी खेली थी।

चिली के गेंदबाजों ने दी थी 64 नो बॉल

चिली और अर्जेन्टीना की महिला टीमों के दरमियान साल 2023 में खेले गए मैच में चिली के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए चिली के गेंदबाजों ने 64 नो बॉल दी थी और इसी वजह से फ्री हिट मिलने पर अर्जेन्टीना की टीम के बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाते हुए शतकीय पारी खेल दी। इसके साथ ही इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए अर्जेन्टीना की टीम के बलेलबाज़ों ने 57 चौके लगाए, हालांकि कोई भी बल्लेबाज इस पारी में छक्का लगाने में असफल नहीं हो पाया था।

 इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगतर बात करें साल 2013 में चिली और अर्जेन्टीना के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में चिली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला चिली की टीम के लिए बेहद ही दुखद रहा और अर्जेन्टीना ने बल्लेबाजी करते हुए 427 रन बना दिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चिली की टीम 63 रनों पर सिमट गई। इस मैच को अर्जेन्टीना की टीम ने 364 रनों से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – सचिन-कोहली नहीं इस खिलाड़ी ने बनाए हैं 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 22211 रन बनाकर टॉप पर हैं नाम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...